मकड़ियां बंद जगहों और खाली मकानों में जाल बुनकर शिकार करती हैं। इन जालों में छोटे-मोटे कीट पतंगे फंस जाते हैं जिन्हें खाकर वे जिंदा रहती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर पब्लिक काफी हैरान है। यह वीडियो ट्विटर यूजर @AmazingScaryVid शनिवार को शेयर किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक साढ़े तीन लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, कईयों ने इस क्लिप को देखने के बाद यही कहा, ‘ये कलियुग चल रहा है तो कुछ भी मुमकिन है।’
https://twitter.com/AmazingScaryVid/status/1307369348978208768?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1307369348978208768%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral-adda%2Fomg-news%2Fgiant-spider-eats-bird-video-goes-viral-tweeple-says-nature-is-scar-45662%2F
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ी सी मकड़ी अपने साइज से दोगुनी चिड़िया को मुंह में दबोचे है। वह उसे धीरे-धीरे कुतर रही है। इसी दृश्य ने बहुतों को शॉक दे दिया। क्योंकि शायद ही आपने कभी मकड़ी को चिड़िया को शिकार करते देखा होगा?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved