img-fluid

जानिए क्या है ‘न्यू अर्बन इंडिया कार्यक्रम’, जिसका PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, देंगे ढेरों सौगात

October 05, 2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार को लखनऊ (Lucknow) के इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) प्रतिष्ठान में ‘न्यू अरबन इंडिया’ (‘New Urban India’) तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में शहरी सुविधाओं को और कैसे बेहतर बनाया जाए पर इस पर चर्चा की जाएगी। इसमें आने वाले सुझावों के आधार पर शहरी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। आइए जानते हैं आखिर ‘न्यू अरबन इंडिया’ कार्यक्रम क्या है? इसका उद्देश्य क्या है?…

विस्तार से जानिए क्या है ‘न्यू अरबन इंडिया’ कार्यक्रम  
देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘अमृत महोत्सव’ के तहत आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार और नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मंगलवार से शुरू होकर सात अक्तूबर तक चलेगा।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर में डिजिटल और सूचना प्रौद्योगिकी, व्यवसाय, उद्योग, रोजगार, बुनियादी ढांचा, परियोजनाओं को संगठित करने के लिए नीति बनाना है। प्रधानमंत्री इस दौरान स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 1537.02 करोड़ की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1256.22 करोड़ की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसी तरह अमृत में 502.24 करोड़ की 17 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण और 1441.70 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।


सरकार की कई योजनाओं का होगा लाइव प्रजेंटेशन
इस कार्यक्रम में लाइव प्रजेंटेशन के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन और स्मार्ट सिटी, अर्बन ट्रांसपोर्ट, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मेट्रो की उपलब्धियां भी दिखेंगी। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रदेश के विभिन्न शहरों में आईसीसीआईआईटीएमएस परियोजना का शहरों से लाइव प्रस्तुतिकरण होगा। पहली पवेलियन केंद्र सरकार की होगी। इसके अलावा इस कार्यक्रम में 75 हाउसिंग तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। टच पैनल स्क्रीन पर स्मार्ट सिटी की आईसीसीसी परियोजनाओं का लाइव प्रसारण किया जाएगा। वर्चुअल साइकल टूअर्स, फिजिकल मॉडल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

जानिए पीएम मोदी के कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी शहरी मिशन की उपलब्धियों पर फिल्म देखेंगे। इसके अलावा पीएमएवाई के 75000 पात्रों को वर्चुअली चाभी सौंपेंगे और लोगों से बात करेंगे। शहरी विकास के 75 बेहतरीन कामों पर काफी टेबल बुक जारी करेंगे। इस दौरान शहरी विकास के 75 कामों का शिलान्यास व लोकर्पण किया जाएगा। पीएम 150 इलेक्ट्रिक सिटी बसों को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

Share:

हरीश चौधरी से बातचीत: कांग्रेस आलाकमान के प्रतिनिधि की दो टूक, इस्तीफे पर अड़े रहे सिद्धू तो प्लान बी तैयार

Tue Oct 5 , 2021
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अंदरुनी मामलों को सुलझाने के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी में आलाकमान के प्रतिनिधि हरीश चौधरी (Harish Chowdhary) मानते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का सार्वजनिक तौर पर सरकारी फैसलों पर अंगुली उठाना ठीक नहीं है। वे पार्टी के प्रदेश प्रधान हैं। आलाकमान ने अभी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved