खाने की महक या फूलों की खुशबू को सूंघ नहीं पाते हैं? क्या आपको कभी भी खुशबू का अहसास नहीं होता तो आपको एनोस्मिया (Anosmia) है। ये बीमारी स्थाई, अस्थाई और जन्मजात तीन तरह की होती है।अस्थायी एनोस्मिया आम है, क्योंकि यह जुखाम-खांसी और कफ के कारण कारण होती है।
सर्दी, फ्लू, साइनस आदि के दौरान अगर सूघने की क्षमता कम हो तो आप राहत पाने के लिए कोई दवा या घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। स्थायी एनोस्मिया विभिन्न कारणों जैसे कि दुर्घटना, उम्र बढ़ने के कारण होता हैं, जो स्थायी रूप से सूंघने की शक्ति की हानि का कारण बनता है।
एनोस्मिया के कुछ सामान्य कारण
नाक मार्ग में रुकावट
नासिका मार्ग में सूजन
नाक बंद
सर्दी, फ्लू या साइनसाइटिस
इंफ्लुएंजा
नाक मे होने वाली एलर्जी या एलर्जिक राइनाइटिस
विषाक्त या रासायनिक धुएं के कारण
अगर आप कुछ ही समय से एनोस्मिया से पीड़ित हैं तो परेशान नहीं होइए। इस बीमारी का इलाज संभव है। एनोस्मिया का इलाज इस बीमारी की स्थिति पर निर्भर करता है। यदि यह ठंड या साइनस के कारण होता है, तो डॉक्टर आपको इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए दवाएं देंगे, जिससे आपको जल्द राहत महसूस होगी। आइए जानते हैं एनोस्मिया से बचाव के घरेलू नुस्खे।
सर्दी जुकाम से अगर आपकी नाक बंद हो गई है तो आप भांप लें
यदि कोल्ड के कारण आपकी नाक बंद हो जाएं तो नारियल के तेल को उंगली पर लगाकर नाक के अंदर तक लगाएं और फिर गहरी सांस लें।
टमाटर सूप और गुनगुना पानी पीएं।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले ।
नोट – उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी होने की स्थिति हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved