नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खराब प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस साल खराब प्रदर्शन के बावजूद धोनी 2021 में टीम के कप्तान बने रह सकते हैं।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि सीएसके (CSK) को बनाने में मालिकों और कप्तान के बीच संबंधों का बड़ा हाथ है। उन्होंने एमएस (धोनी) को पूरी आजादी दी और उसे मालिकों से पूरा सम्मान मिला।’
उन्होंने कहा, ‘यदि चेन्नई अगले साल भी धोनी को कप्तान बरकरार रखे तो मुझे हैरानी नहीं होगी। वह तब तक खेल सकते हैं, जब तक वह चाहें। हो सकता है कि अगले साल बदली हुई चेन्नई टीम के साथ वह कप्तान के रूप में नजर आए।’
गंभीर ने कहा, ‘धोनी मालिकों से इस तरह के सम्मान के वह हकदार हैं। उन्होंने टीम के लिए, जो किया और टीम मालिकों ने जो सम्मान दिया, वह शानदार रिश्ता है। हर टीम को अपने कप्तान के साथ ऐसे ही पेश आना चाहिए।’ गंभीर ने आगे कहा, ‘एमएस (MS Dhoni) ने सीएसके को तीन आईपीएल खिताब, दो चैम्पियंस लीग खिताब दिए और मुंबई इंडियंस के बाद सबसे कामयाब टीम बनाया।
गंभीर ने कहा, ‘चेन्नई के मालिक अगर एमएस (MS Dhoni) को ही कप्तान बनाए रखते हैं तो यह उनका रिश्ता और आपसी विश्वास है। यही वजह है कि एमएस टीम के प्रति वफादार रहे हैं। उन्होंने अपना सब कुछ दिल, दिमाग, पसीना, रातों की नींद टीम को दी।’
बता दें कि इस साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और टीम अब तक खेले 13 में से आठ मैच हार चुकी है। चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ सबसे नीचे मौजूद है और आईपीएल 2020 (IPL 2020) से बाहर होने वाली पहली टीम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved