img-fluid

जानिए आज के शुभ मुहूर्त और राहुकाल

March 18, 2021

दोस्तों आज का दिन गुरूवार (Thursday) दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) क्या है । आपके लिए आज का दिन शुभ हो, अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ (Business start) करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक (Successfully) संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व (Special importance) है। तो आइये जानतें हैं मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर खास मुहूर्त ।
आज के मुहूर्त

दिशाशूल: दक्षिण



आज का पावन दिन -गुरूवार
विक्रम संवत 2077 शके 1942 उत्तरायन,
दक्षिणगोल
वसंत ऋतु फाल्गुन मास
शुक्ल पक्ष की पंचमी 26 घंटे 10 मिनट तक,
तत्पश्चात् षष्ठी भरणी नक्षत्र 10 घंटे 35 मिनट तक
तत्पश्चात् कृतिका नक्षत्र वैधृति योग 09 घंटे 56 मिनट तक
तत्पश्चात् विषकुंभ योग मेष में चंद्रमा 17 घंटे 22 मिनट तक तत्पश्चात् वृष में।

आज का राहुकाल:
दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे तक।

आज के शुभ मुहूर्त
आज सुबह 06 बजकर 27 मिनट से सुबह 10 बजकर 35 मिनट तक।

आज दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक।

आज सुबह 06 बजकर 27 मिनट से सुबह 10 बजकर 35 मिनट तक।

दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से दोपहर 03 बजकर 18 मिनट तक।

आज का उपाय – आज गुरुवार के दिन आपको विष्णु चालीसा, विष्णु पुराण और उनके मन्त्रों का जाप करना चाहिए। जिन लोगों के विवाह में विलंब है, उनको गुरुवार का व्रत रखना चाहिए और केले के पौधे की पूजा करनी चाहिए।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी (Information) पंचाग पर आधारित है पंचांग भेद होने पर तिथि/मुहूर्त/समय में परिवर्तन (Change) होना संभव है ।

Share:

दोस्त के Password पर अब फ्री में नहीं देख पाएंगे Netflix

Thu Mar 18 , 2021
मुंबई ।मशहूर OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) का पासवर्ड (Password) शेयर कर अगर आपको या आपके दोस्तों (Friends) को भी फिल्म, वेब सीरीज (Web Series)और टीवी शो (TV Show) देखने की आदत है, तो तैयार हो जाईये ये आदत जल्द छूटनेवाली है क्यूंकि Netflix अब एक अपने बनाये हुए नये फीचर (New Feature)की टेस्टिंग कर रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved