img-fluid

जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

June 23, 2021

दोस्तों आज का दिन बुधवार (Wednesday ) जो एक पावन दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) क्या है । आपके लिए आज का दिन शुभ हो, अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ (Business start) करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक (Successfully) संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व (Special importance) है। तो आइये जानतें हैं मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर खास मुहूर्त ।

आज के मुहूर्त

शुभ विक्रम संवत्-2078, शक संवत्-1943, हिजरी सन्-1442, ईस्वी सन्-2021

अयन- उत्तरायण
मास-ज्येष्ठ
पक्ष-शुक्ल
संवत्सर नाम-आनन्द
ऋतु-वर्षा

आज का राहुकाल-
दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक


आज का पावन दिन -बुधवार
आज का तिथि (सूर्योदयकालीन)-त्रयोदशी/चतुर्दशी (क्षय)
आज का नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-अनुराधा
योग (सूर्योदयकालीन)-साध्य
करण (सूर्योदयकालीन)-तैतिल
लग्न (सूर्योदयकालीन)-मिथुन

आज का शुभ समय-
सुबह 6:00 से 9:11 तक
शाम 5:00 से 6:30 तक

आज का दिशा शूल-ईशान
योगिनी वास-दक्षिण
गुरु तारा-उदित
शुक्र तारा-उदित
चंद्र स्थिति-वृश्चिक

आज का व्रत/मुहूर्त-मूल प्रारंभ/ सर्वार्थसिद्धि योग/अमृतयोग
यात्रा शकुन-हरे फ़ल खाकर अथवा दूध पीकर यात्रा पर निकलें। आज का मंत्र-ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:।
आज का उपाय-किसी बटुक को हरे फल भेंट करें।
वनस्पति तंत्र उपाय- अपामार्ग के वृक्ष में जल चढ़ाएं।

आज का उपाय- आज का दिन बुधवार है भगवान गणेश की पूजा व मंत्रों का जाप करना बेहद शुभ होगा।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी (Information) पंचाग पर आधारित है पंचांग भेद होने पर तिथि/मुहूर्त/समय में परिवर्तन (Change) होना संभव है ।

Share:

इटली के प्रधानमंत्री और जर्मन चांसलर ने दो अलग-अलग कोरोना वैक्सीन की डोज ली

Wed Jun 23 , 2021
रोम। इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी (Italian Prime Minister Mario Draghi)ने दो अलग-अलग कोरोना वैक्सीन(two different corona vaccines) की डोज ली है। उन्होंने पहली डोज एस्ट्राजेनेका(First Dose AstraZeneca) की ली थी। वहीं दूसरी डोज फाइजर की ली। यही नहीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (German Chancellor Angela Merkel) ने भी दो अलग-अलग वैक्सीन की डोज ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved