• img-fluid

    जान लें खाना खाने का ये खास तरीका, हमेशा काबू में रहेगी डायबिटीज और बढ़ती उम्र

  • January 21, 2022

    नई दिल्‍ली: डायबिटीज और बढ़ती उम्र ऐसी 2 चीजें हैं, जिन्‍हें हर कोई काबू में रखना चाहता है. वो बात अलग है कि हकीकत में ऐसा बहुत कम ही लोग कर पाते हैं. जबकि इन दोनों चीजों को काबू में करने के कुछ तरीके तो बेहद ही आसान हैं. इसमें से एक खाना खाने का सही तरीका. यदि व्‍यक्ति जो खा रहा है, उसे ही सही तरीके से खाए तो ही उसका वजन काफी हद तक कम हो सकता है. इतना ही नहीं वह अपनी उम्र से काफी युवा भी नजर आ सकता है.

    ये गलती बढ़ाती है वजन
    आमतौर पर लोग खाने के बाद या साथ में सब्जियां-सलाद, प्रोटीन खाते हैं. इससे हार्मोन्‍स पर फर्क पड़ता है और वजन भी बढ़ता है. जबकि कार्बोहाइड्रेट से पहले यदि सब्जियां-प्रोटीन खाया जाए तो इससे इंसुलिन के साथ-साथ ग्लूकोज स्पाइक्स में 30-40% की कमी आती है.


    न्यू यॉर्क सिटी, वेइल कॉर्नेल मेडिकल कॉलेज के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्‍ययन में सामने आया है कि भोजन करने का सामान्‍य तरीका हमारे शरीर में इंसुलिन का लेवल बढ़ाता है. कई बार संतुलित डाइट लेने के बाद भी उसका पूरा रिजल्‍ट नहीं मिलता है. इसलिए खाने की चीजों को सही क्रम में खाना जरूरी है. यानी कि खाने की शुरुआत में हमेशा सब्जियां, सलाद-दाल खाएं और उसके बाद कार्बोहाइड्रेट वाली खाएं.

    होते हैं ढेरों फायदे
    कार्बोहाइड्रेट के पहले प्रोटीन और फाइबर खाने का ये तरीका ढेरों फायदे कराता है. इस तरीके से खाने पर हार्मोन संतुलित रहते हैं. प्रजनन क्षमता बेहतर होती है. स्किन अच्‍छी होती है और असल उम्र से ज्‍यादा जवां नजर आती है. साथ ही वजन भी नियंत्रित रहता है. सबसे बड़ी बात की इसका फायदा डायबिटीज को कंट्रोल करना है.

    Share:

    शराब के साथ पकड़े जाने पर नहीं जाना होगा जेल, कानून में बड़े बदलाव की तैयारी में नीतीश सरकार

    Fri Jan 21 , 2022
    पटना: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban Policy) एक बार फिर चर्चा में है और बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार जल्द ही शराबबंदी कानून में बदलाव कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश सरकार आगामी बजट सत्र (Budget Session) में शराबबंदी कानून को लेकर संशोधन बिल लाने की तैयारी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved