• img-fluid

    जानियें: शरीर में ये समस्‍याएं हैं तो खाने में शुरू करें ये Nutrition वाली चीजें

  • October 30, 2020

    कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया के सभी लोगों के दिल में डर पैदा करने के साथ उन्हें सेहत के प्रति जागरुक भी किया है। अब ज़्यादातर लोग अपनी सेहत को अहमियत देने लगे हैं। लोगों को सेहतमंद और पोषण से भरपूर खाने की अहमियत समझ आ गई है। इसके साथ ही वर्कआउट को अपने जीवन का अहम हिस्सा बना रहे हैं।

    व्यायाम के साथ हमारे शरीर को फिट रहने के लिए सही और पौष्टिक खाने की ज़रूरत होती है। हम चाहे रोज़ाना घर का खाना खाएं लेकिन उसके बावजूद शरीर में कई तरह की कमियां हो जाती हैं। ऐसा अक्सर उन लोगों के साथ होता है, जो खाने को लेकर चूज़ी होते हैं। हर सब्ज़ी, फल और ड्रायफ्रूट्स में अलग-अलग खूबियां होती हैं, इसलिए हर तरह का खाना खाना चाहिए।

    शरीर तो सेहतमंद रहने के लिए विटामिन से लेकर मिनरल, कैल्शियम और पौटेशियम जैसे पोषण की ज़रूरत पड़ती है। अगर इनकी कमी हो जाए तो आपके शरीर में कई तरीके की समस्याएं आती हैं। साथ ही सही पोषण की कमी से बीमारियों की चपेट में भी आ जाते हैं।

    हालांकि, अक्सर हम अनजाने में खाने की ऐसी चीज़ों को नज़रअंदाज़ कर बैठते हैं, जो सेहत के लिए बेहद ज़रूरी होती हैं। जिसका असर तुरंत नहीं होता, लेकिन उम्र के साथ दिक्कत बढ़ने लगती है। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी निशानियों के बारे में जिनसे समझा जा सकता है कि कहीं आप ज़रूरी पोषण को छोड़ तो नहीं रहे।

    1. अगर आपकी सांस में बदबू है तो इससे पता चलता है कि आपका खानपान सही नहीं है। जब आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में एनर्जी के लिए ग्लूकोज़ नहीं मिलता, तो वह शरीर में पहले से स्टोर हुए फैट को इस्तेमाल करने लगती है। इससे आपकी शरीर में किटोन्स नाम का एसिड बनना शुरू हो जाता है, जिसकी वजह से सांस में बदबू आ जाती है।

    2. मुंह के आसपास कटने के और क्रैक्स के निशान आपके खराब खानपान की तरफ इशारा करते हैं। ऐसी परेशानी अधिकतर मामलों में आयरन की कमी से होती है। पालक, बीन्स और रेड मीट जैसी चीज़ों में आयरन की मात्रा भरपूर होती है, इसे खाने में ज़रूर शामिल करें।

    3. अगर आप दूसरों की तुलना में जल्दी थक जाते हैं या हर वक्त आपको थकावट सी महसूस होती है, तो समझ जाइए कि आपके शरीर में आयरन की कमी है। इसके शरीर में ऑक्सीजन सही मात्रा में सप्लाई नहीं हो पाता है। डाइट में आयरन की चीजें शामिल करें।

    4. बालों का रूखा और बेजान हो जाना भी आहार में पोषण की कमी से होता है। ये परेशानी खाने में आयरन के साथ-साथ विटामिन-सी और फोलेक्स एसिड्स की कमी की वजह से होती है। इससे बाल कमज़ोर होकर रूखे हो जाते हैं।

    5. कब्ज़ की परेशानी भी अगर आपको आए दिन होती है, तो ये भी सही डाइट की कमी दर्शाता है। फाइबर और पानी आपके शरीर के लिए दोनों काफी ज़रूरी होते हैं। इससे पेट और डाइजेस्टिव सिस्टम सही तरह से काम करता है। अगर इसकी कमी होगी, तो कब्ज़ की समस्या होती है। डाइट में बादाम और फाइबर वाली चीजें शामिल करें।

    नोट- लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Share:

    आंकड़े और उसकी विश्वसनीयता

    Fri Oct 30 , 2020
    – ऋतुपर्ण दवे आंकड़ों का महत्व हर किसी को पता है। स्याही के जरिए या अब तकनीक के जरिए आंकड़ों की उकेरी गई आकृतियों और उनके अलग-अलग आकार-प्रकार से निर्मित अलग अंकों की जुगलबन्दी से कोई राशि बनती है। अंकों के ऐसे ही मेल से संबंधित या संदर्भित तथ्य या तथ्यों का वास्तविक भान होता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved