डेस्क: सनातन धर्म में दिवाली का त्योहार सबसे बड़ा त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है, जिसका समापन भाई दूज पर माना जाता है. पांच दिन तक चलने वाले इस पर्व की तैयारी लोग महीनों पहले से करने लगते हैं. धनतेरस पर देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन चिकित्सा के देवता धन्वंतरि की भी पूजा की जाती है. धनतेरस पर सोने, चांदी और बर्तन खरीदने के अलावा झाड़ू खरीदने का अपना विशेष महत्व है.
क्यों खरीदी जाती है झाड़ू?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का विशेष महत्व है. इस दिन झाड़ू खरीदने से माता लक्ष्मी घर छोड़कर नहीं जाती हैं. मान्यता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से पुराने कर्जों से छुटकारा मिलता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है.
धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का महत्व
मत्स्य पुराण के अनुसार, धनतेरस के दिन जो भी वस्तु खरीदी जाती है, उसमें 13 गुना बढ़ोतरी हो जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से घर में सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि होती है. झाड़ू घर में पसरी दरिद्रता को दूर करती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाती है. साफ-सफाई से धन की देवी लक्ष्मी आकर्षित होकर वहां वास करती है.
धनतेरस पर यह चीजें भी खरीद सकते हैं
धनतेरस पर बहुत से लोग सोने, चांदी के आभूषण और सिक्के खरीदते हैं. इसके अलावा इस दिन बर्तन और नए कपड़े खरीदने की भी परंपरा है. यदि आप नए वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो धनतेरस का दिन सर्वोत्तम माना गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved