• img-fluid

    आज बुधवार के दिन जानिए गणेश जी की के बचपन की कथा

  • January 27, 2021

    दोस्‍तों आज का दिन बुधवार है जो एक पावन दिन है और आज के दिन गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है । इसलिए आज हम इस लेख के माध्‍यम से लेकर आयें हैं श्री गणेश जी के बचपन की एक बाल कथा तो आइये जानतें हैं ।
    आपने कान्हा जी की बाल लीलाएं सुनी होंगी पर क्या आपको पता है कि गणेश जी भी बाल लीलाओं में कान्हा जी से कम नहीं थे. गणेश (Ganesh ji)जी ने अपनी बाल लीलाओं में हमेशा समझदारी की बातें की हैं. आज हम आपको गणेश जी की समझदारी की कहानी सुनाते हैं जो आप अपने बच्चे को सुनाएंगे तो फिर से आपके बच्चे आपके लिए आज्ञाकारी बन जाएंगे.

    Ganesha lord of success
    एक दिन की बात है जब शिव जी के बड़े पुत्र कार्तिकेय जी ने शिव जी से कहा कि ‘मैं सबसे ज्यादा ज्ञानी हूं’ पर इतने में ही अचानक गणेश जी चले आते हैं जिन्हें देख शिव जी मुस्कुराने लगते हैं और कहते हैं कि कार्तिकेय और गणेश (Ganesh)को एक परीक्षा देनी होगी. कार्तिकेय और गणेश हैरान हो जाते हैं कि ‘परीक्षा’…..हां पिता जी जैसा आप कहें…..


    शिव जी फिर से मुस्कुराने लगते हैं और कहते हैं कि तुम दोनों में सबसे ज्यादा ज्ञानी कौन है यही पता लगाने के लिए यह परीक्षा ली जा रही है. शिव जी कार्तिकेय और गणेश से कहते हैं कि तुम दोनों में से जो भी पूरे ब्रह्मांड के सात चक्कर लगाकर आएगा और वो भी सबसे कम समय में वो सबसे ज्यादा ज्ञानी माना जाएगा.

    फिर क्या था कार्तिकेय जी जल्दी से बिना सोच-विचार किए पूरे ब्रह्मांड के सात चक्कर लगाने के लिए निकल पड़ते हैं पर गणेश जी पहले शिव जी की तरफ देखते हैं और फिर माता पार्वती जी की तरफ देखते हैं. फिर गणेश जी शिव जी और माता पार्वती को प्रणाम कर दोनों के साथ चक्कर लगाना शुरू कर देते हैं.

    gnesha ji my frdशिव जी गणेश जी से कहते हैं कि गणेश (Ganesh) यह तुमने क्या किया है हमने तुम्हें ब्रह्मांड के सात चक्कर लगाने के लिए कहा था और तुम हमारे ही सात चक्कर लगा रहे हो. गणेश (Ganesh)जी कहते हैं कि ‘मेरे लिए मेरा पूरा ब्रह्मांड आप दोनों ही हैं फिर आप ही तो कहते हैं पिता जी कि “माता-पिता के चरणों में पूरा ब्रह्मांड होता है.”

    देखा आपने गणेश जी (Ganesh ji)बचपन से ही कितने समझदार थे. इसीलिए तो शिव जी ने गणेश जी (Ganesh ji)को वरदान दिया था कि संसार में कहीं भी कोई भी शुभ कार्य होगा तो सबसे पहले गणेश जी (Ganesh ji)की आरती की जाएगी.

     

    Share:

    प्रदेश में 4 डिग्री तापमान लुडक़ा, उत्तर से आ रही बर्फीली हवाएं

    Wed Jan 27 , 2021
    भोपाल। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी और उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण पूरे उत्तर भारत के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में जहां 21 वर्षों में गणतंत्र समारोह सबसे ठंडा रहा, वहीं मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा भी कड़ाके की ठंड से ठिठुर गए। मौसम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved