• img-fluid

    जानिए जिस होटल में रकुलप्रीत छुट्टियां मना रही है उसमें एक दिन ठहरने की कीमत

  • November 20, 2020


    मुंबई। एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह इस समय मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं। ड्रग्स केस में फंसने के बाद से लाइमलाइट से दूर हो गईं रकुलप्रीत अब फिर सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई हैं।

    अब कहने को तो रकुल प्रीत पहले भी कई मौकों पर वेकेशन पर गई हैं, लेकिन उनकी ये छुट्टी कुछ खास है। रकुल जिस रिजॉर्ट में रुकी हैं, वो ना सिर्फ खूबसूरत है बल्कि कई मायनों में दूसरे पांच सितारा होटलों से भी जुदा है।

    रकुल प्रीत मालदीव के LUXSouth Ari Atoll में रुकी हुई हैं। उस रिजॉर्ट में 193 प्राइवेट विला हैं। सिर्फ यही नहीं इस रिजॉर्ट में एक नहीं बल्कि आठ बड़े-बड़े रेस्टोरेंट हैं। पार्टी करने के लिए पांच बार भी बनाए गए हैं।

    अब रकुल प्रीत कौन से रूम में रुकी हैं ये जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन इस रिजॉर्ट का हर कमरा काफी महंगा है। इतना महंगा की आपके पसीने छूट सकते हैं।

    वेबसाइट के मुताबिक LUXSouth Ari Atoll में एक दिन के 40 हजार से लेकर 60 हजार तक अदा करने पड़ते हैं। अब क्योंकि यहां कई सारे विला हैं, ऐसे में जो भी गेस्ट यहां पर आता है उसे काफी प्राइवेट टाइम मिलता है।

    रकुल प्रीत की सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हुई है उसमें वे समुद्र से घिरी दिख रही हैं। अब इस रिजॉर्ट की यहीं खासियत भी है। ये पूरा रिजॉर्ट चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है। बीच की खूबसूरती रिजॉर्ट को लैविश बना देती है।

    वैसे कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का होटल भी चर्चा में बना हुआ था। नेहा और रोहनप्रीत दुबई के पांच सितारा होटल एटलांटिस द पाम में रुके हुए हैं। वो होटल जितना आलीशान और खूबसूरत है, उसकी कीमत आपको उससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली है।

    बताया जा रहा है कि जिस रूम में नेहा और रोहनप्रीत रुके हैं, उसकी एक दिन की कीमत 1 लाख से भी ज्यादा है, जिस तरह के रूम में नेहा और रोहनप्रीत ठहरे हैं उसकी कीमत तो 1,01,481 रुपये बताई जा रही है।

    Share:

    अमृता फडणवीस के नए गाने पर आए 36 हजार से ज्यादा डिस्लाइक

    Fri Nov 20 , 2020
    मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बार अमृता फडणवीस अपने नए गाने को लेकर चर्चा में हैं। उनका गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, लेकिन उसे लोग जमकर डिसलाइक कर रहे हैं। दरअसल, अमृता फडणवीस एक सिंगर भी हैं। उनका एक नया गाना ‘तिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved