भोपाल: बीजेपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए इस बार 2018 के स्थिती को नहीं दोहराना चाहती इसलिए इस बार कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगा. चुनावों के मद्देनजर (in view) इस बार बीजेपी बड़ा टारगेट दलित वोटों (Dalit votes) का हासिल करना है. इसे को लेकर बुधवार को भोपाल में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा (BJP Scheduled Front) की बैठक बुलाई गई. इसमें 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) मनाने को लेकर चर्चा की गई.
बुधवार को अनुसूचित मोर्चा की बैठक में 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर चर्चा की गई. इसमें जंबूरी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को टास्क (Tasks to Officers) दिए गए. इस बड़ी बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा (Organization General Secretary Hitanand Sharma) ने की. इसमें अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष शामिल रहे.
मध्यप्रदेश में एससी और एसटी (SC and ST) को मिलाकर प्रदेश की 82 विधानसभा सीटें आरक्षित हैं. इनमें से केलव अनुसूचित वर्ग के लिए 35 सीटें हैं. इन सीटों के अलावा भी कई सीटों पर दलित वर्ग का प्रभाव रहता है. इसलिए दलित वर्ग को खुश रखना दोनों ही दल के लिए बेहद जरूरी है. पिछले विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो बीजेपी को इन्हीं सीटों पर नुकसान हुआ था. 2013 की तुलना में अनुसूचित जाति वर्ग की 10 सीटों का नुकसान भाजपा को हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved