• img-fluid

    जानिए इन 5 Bollywood Stars के पुराने नाम

  • February 14, 2021

    बॉलीवुड (Bollywood) में तमाम सितारे ऐसे हैं जिनकी पॉपुलरिटी (Popularity) किसी और नाम से है लेकिन असल जिंदगी में उनका नाम कुछ और ही है। इस लिस्ट में पुराने जमाने से लेकर नए जमाने के एक्टर-एक्ट्रेस शामिल हैं। इनमें से कुछ का मामना था कि उनके नए नाम ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया तो किसी का मानना है कि नाम बदलने से उनकी दुनिया ही बदल गई।



    अब अजय देवगन (Ajay Devgn) की बात करें तो उन्होंने नाम क्यों बदला। जिन्हें नहीं पता, अजय देवगन (Ajay Devgn)का असली नाम विशाल देवगन है। अजय ने बताया कि उस समय, जब मैं डेब्यू कर रहा था, विशाल नाम के बहुत सारे लड़के डेब्यू कर रहे थे। बाकियों का नहीं पता, लेकिन उनमें से एक मनोज कुमार साहब का बेटा था।

    बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाडी़ कुमार और एक्शन किंग के नाम से पहचान बनाने वाले अक्षय का असली नाम अक्षय नहीं है। अक्षय का असली नाम ‘राजीव हरीओम भाटिया’ है। गुजरे जमाने के दिलीप कुमार सही मायने में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार हैं. आपको जान आश्चर्य होगा कि दिलीप कुमार का असली नाम ‘मो. यूसुफ खान’ है।

    बॉलीबुड (Bollywood)  से जुड़ा नाम रेखा का भी जो पूरा नाम ‘भानुरेखा गणेशन’ है, जो उन्होंने फिल्मी दुनिया में आकर सिर्फ रेखा कर लिया था। जबकि साल 1997 में ‘परदेस’ से फिल्मों में आईं महिमा चौधरी को ये नाम फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने दिया था. वैसे महिमा का असल नाम रितु चौधरी है। वहीं बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली तब्बू आज भी बॉलीवुड में काम कर रही हैं। तब्बू का नाम तबस्सुम हाशिम खान था, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने इसे सरल बना दिया ताकि लोगों को उनका नाम याद रह जाए।

    Share:

    World Bank Report: 1% दुनिया के Road Accident भारत मे, जानिए दूसरे देशों का हाल

    Sun Feb 14 , 2021
    वाशिंगटन । सड़क हादसों को लेकर World Bank Report सामने आई है, जिसमें तथ्‍य यह है कि दुनिया में वाहनों का सिर्फ एक प्रतिशत भारत में है, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत मौतें यहीं होती है. सड़क सुरक्षा (Road traffic safety) पर विश्व बैंक (World Bank) की हालिया रिपोर्ट में हालांकि यह भी कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved