बॉलीवुड (Bollywood) में तमाम सितारे ऐसे हैं जिनकी पॉपुलरिटी (Popularity) किसी और नाम से है लेकिन असल जिंदगी में उनका नाम कुछ और ही है। इस लिस्ट में पुराने जमाने से लेकर नए जमाने के एक्टर-एक्ट्रेस शामिल हैं। इनमें से कुछ का मामना था कि उनके नए नाम ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया तो किसी का मानना है कि नाम बदलने से उनकी दुनिया ही बदल गई।
बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाडी़ कुमार और एक्शन किंग के नाम से पहचान बनाने वाले अक्षय का असली नाम अक्षय नहीं है। अक्षय का असली नाम ‘राजीव हरीओम भाटिया’ है। गुजरे जमाने के दिलीप कुमार सही मायने में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार हैं. आपको जान आश्चर्य होगा कि दिलीप कुमार का असली नाम ‘मो. यूसुफ खान’ है।
बॉलीबुड (Bollywood) से जुड़ा नाम रेखा का भी जो पूरा नाम ‘भानुरेखा गणेशन’ है, जो उन्होंने फिल्मी दुनिया में आकर सिर्फ रेखा कर लिया था। जबकि साल 1997 में ‘परदेस’ से फिल्मों में आईं महिमा चौधरी को ये नाम फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने दिया था. वैसे महिमा का असल नाम रितु चौधरी है। वहीं बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली तब्बू आज भी बॉलीवुड में काम कर रही हैं। तब्बू का नाम तबस्सुम हाशिम खान था, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने इसे सरल बना दिया ताकि लोगों को उनका नाम याद रह जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved