img-fluid

सलमान खान की सबसे घटिया फिल्मों की लिस्ट, जानिए

  • March 31, 2025

    मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्में यूं तो आमतौर पर अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में आसानी से कदम रख जाती है। लेकिन क्या आप उनकी कुछ सबसे खराब फिल्मों के बारे में जानते हैं जिन्हें IMDb पर बहुत खराब रेटिंग मिली।

    सलमान खान की सबसे खराब फिल्मों की लिस्ट
    सलमान खान का किसी फिल्म में होना उस फिल्म के हिट होने की गारंटी माना जाता है। लेकिन किसी भी एक्टर की तरह सलमान खान को भी अपने करियर के दौरान कई खराब फिल्मों से जूझना पड़ा है। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के भाईजान की उन फिल्मों के बारे में जिन्हें IMDb पर सबसे खराब रेटिंग मिली है।

    मैं एंड मिसेज खन्ना
    यह फिल्म साल 2009 में आई थी। फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की थी जो एक दूसरे के साथ खुश नहीं हैं, लेकिन अतरंगी सिचुएशन्स में वो अपनी खुशियां ढूंढ लेते हैं। फिल्म लोगों को इतनी बुरी लगी कि इसे सिर्फ 3.4 रेटिंग मिली है।


    गॉड तुस्सी ग्रेट हो
    सलमान खान का रीमेक फिल्मों का पुराना रिकॉर्ड रहा है। यह फिल्म भी हॉलीवुड मूवी ‘ऑलमाइटी गॉड’ का हिंदी रीमेक थी। लेकिन इसका हाल हॉलीवुड फिल्म जैसा नहीं हुआ। यह बुरी तरह पिटी और इसकी रेटिंग सिर्फ 3.7 है।

    ट्यूबलाइट
    सलमान खान की सबसे खराब फिल्मों की लिस्ट में ‘ट्यूबलाइट’ का भी नाम शुमार है। फिल्म को IMDb पर सिर्फ 3.9 रेटिंग मिली थी।

    शादी करके फंस गया यार
    फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है, जो एक खूबसूरत लड़की को फंसाकर उससे शादी कर लेता है, लेकिन जब वो एक दिन गराज में अपनी डायरी छोड़कर चली जाती है तो लड़के के पास उसका पीछा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता। क्यों? यही फिल्म की कहानी है।

    युवराज
    सलमान खान ने फिल्म युवराज में लीड रोल प्ले किया था। लेकिन इस फिल्म को इतना नापसंद किया गया कि इसे IMDb पर सिर्फ 4.1 रेटिंग मिली।

    प्रेम रतन धन पायो
    सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ भी इसी फिल्म का हिस्सा है। इस फिल्म को भी 10 में से सिर्फ 4.4 रेटिंग मिली है।

    रेस 3
    सलमान खान की साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म रेस-3 उनकी सबसे खराब फिल्मों में गिनी जाती है। यह फिल्म लोगों को इतनी बुरी लगी कि पब्लिक रेटिंग प्लेटफॉर्म IMDb पर इसे 10 में से सिर्फ 1.9 रेटिंग मिली है। फिल्म की ना तो कहानी लोगों को जंची और ना ही डायलॉग पसंद आए।

    Share:

    असम में BSF जवानों पर शरारती तत्वों ने किया हमला, जवाबी गोलीबारी में 2 लोग घायल

    Mon Mar 31 , 2025
    नई दिल्‍ली । असम (Assam) के दक्षिण सालमारा-मनकाचर जिले (South Salmara-Mankachar district) में शरारती तत्वों ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों पर हमला कर दिया। इसके बाद जवानों की गोलीबारी (firing) की जिसमें कम से कम 2 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक बयान में बताया गया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved