• img-fluid

    जून में जानें शुभ मुहूर्त की तारीखें, इस दिन कर सकते हैं विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश

  • May 31, 2022


    डेस्क: नए माह की शुरुआत होते ही हर कोई उस माह में आने वाली शुभ दिनों के बारे में जानना चाहता है. ताकि अपने रुके हुए कार्यों को पूरा किया जा सके. हर माह में कुछ दिन ऐसे होते हैं, जिसमें व्यक्ति विवाह, मंडन, गृह प्रवेश, माकरण और जनेऊ संस्कार आदि किए जा सकते हैं.

    नए माह की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में जानते हैं जून माह में किस दिन कौन-सा शुभ काम किया जा सकता है. हिंदू पंचाग के अनुसार जून माह में 12 दिन शुभ मुहूर्त हैं. जून में 12 दिन विवाह के मुहूर्त हैं. जून में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, खरीदारी, नामकरण और जनेऊ संस्कार के लिए कई तारीख हैं.

    जून माह की शुभ तारीखें

    जून में विवाह के मुहूर्त : ज्योतिष अनुसार इस बार जून में 12 दिन तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. अगर आप जून में विवाह के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो 01, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 जून का दिन शादी के लिए बेहद खास हैं.


    जून में गृह प्रवेश के लिए मुहूर्त : अगर आप नए गृह प्रवेश करने की सोच रहे हैं, तो जून माह में इसके लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. 1 जून, 10 जून, 16 जून और 22 जून के पंडित की सलाह से शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश किया जा सकता है.

    जून में खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त : वहीं, अगर मकान, वाहन, फ्लैट या प्लॉट की रजिस्ट्री करवानी है या लेन-देन बाकी है, तो जून में 8 दिन के शुभ मुहूर्त हैं. आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी तारीख को मकान, वाहन आदि खरीद सकते हैं. इस 8 दिनों में 4, 5, 14, 15, 22, 28, 29 और 30 जून शामिल हैं.

    जून 2022 मुंडन संस्कार : अगर आपको बच्चे का मुंडन करवाना है तो 1, 2,3,4,9,10,23,24, और 30 जून. इन 9 दिनों में से आप किसी भी दिन मुंडन संस्कार कर सकते हैं.

    नामकरण मुहूर्त 2022 : जून माह में नामकरण संस्कार के लिए 1,3,9,10,12,16,19,20,21,22,23 और 26 तारीख के दिन शुभ मुहूर्त है. नामकरण के लिए इस माह में 12 दिन शुभ है.

    जून में जनेऊ मुहूर्त 2022 : जनेऊ संस्कार के लिए जून में दो दिन का शुभ मुहूर्त है. जून में 10 जून और 16 जून के दिन जनेऊ संस्कार किया जा सकता है.

    Share:

    पेट्रोल डीजल की बूंद-बूंद को तरसेगा ये देश! विदेशी बैंकों ने दिया बड़ा झटका

    Tue May 31 , 2022
    लाहौर: पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है. खाने-पीने की आम आदमी की पकड़ से दूर होती जा रही हैं. इसी बीच अब एक ऐसी खबर आई है जिसके बाद लग रहा है कि जल्द ही पाकिस्तान के लोग पेट्रोल और डीजल के लिए तरसने वाले हैं. क्योंकि बढ़ते सब्सिडी आवंटन के बीच, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved