डेस्क: भारत और पाकिस्तान को एक साथ ही साल 1947 में आजादी मिली थी, तब से लेकर आज तक दोनों के हालातों पर ध्यान दें तो भारत कई मामलों में पाकिस्तान से अच्छी स्थिति में है. हाल ही में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने पड़ोसी मुल्क की अवाम से भारत और पाकिस्तान के हालातों पर प्रतिक्रिया जाननी चाही.
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने जब अवाम से पूछा कि इस वक्त देश की स्थिति कैसी है और हम किसी दिशा में जा रहे हैं. इस पर जवाब देते हुए शख्स ने भारत से तुलना करते हुए कहा कि अगर हम अपनी स्थिति को भारत से तुलना करके देखे तो हम भारत का मुकाबला अगले 100 सालों तक नहीं कर सकते.
‘हमारे देश के नेता चोर हैं’
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि मैं पाकिस्तान के बाहर दूसरे मुल्क में रह कर देख चुका हूं. मैं बहरीन, यूएई में काम कर चुका हूं. वहां आपको बहुत सी चीजें मेड इन इंडिया देखने को मिलेंगी. हमारे देश के नेता चोर हैं. हमारे देश के जो बड़े नेता है जरदारी, अहसान डार उनकी संपत्ति यूएई जैसे देशों में हैं.
यूट्यूबर ने शख्स से पूछा कि हम भारत का मुकाबला कैसे करेंगे? इस पर शख्स ने कहा कि इस वक्त भारत दुनिया के 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है. वहीं हमारी अवाम रोटी के लिए जलील हो रही है. मैं दावे के साथ कहता हूं कि हम 100 सालों तक भारत का मुकाबला नहीं कर पाएंगे.
‘पाकिस्तान को इज्जत नहीं मिलती है’
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएई दौरे का हवाला देते हुए यूट्यूबर ने कहा कि यूएई में मोदी ने 5 बार जा चुके है. वहां पर हिंदू मंदिर भी बन चुका है. वहीं पाकिस्तान को एक इस्लामिक देश होकर भी इज्जत नहीं मिलती है. इस पर पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि हमें पाकिस्तान के बारे में जो भी चीजें बताई गई हैं, वो गलत हैं. हमें ये नहीं बताया गया कि तरक्की कैसी करनी है?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved