• img-fluid

    जानिए मघ्यप्रदेश के किस शहर में सड़क पर कचरा फेंकने पर कटेगा 5000 तक का चालान, CCTV की सब पर नजर

  • April 25, 2024

    सागर. हमें बचपन से समझाया जा रहा है कि कोई गलत काम मत करो. ऊपर वाला यानि भगवान (G0d) देख रहा है. अब आधुनिक समय में इस समझाइश में थोड़ा बदलाव हो गया है. स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) को लेकर जो मुहीम इस वक्त मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Saagar) शहर में चल रही है. उसमें चोरी छुपे कचरा फेंकने वालों पर नजर रखी जा रही है. ऐसे लोगों पर स्ट्रीट लाइट, चौराहा, सड़क, बाजार के ऊपर लगे हुए कैमरा (Camera) सब कुछ रिकॉर्ड कर रहे हैं. इन रिकॉर्डिंग को देखकर ही चालान किए जा रहे हैं, जो 500 से लेकर 5000 रुपये तक के हैं. सागर में इस तरह के 50 से अधिक चालान किए जा चुके हैं. इसमें घर, मकान, दुकान, मैरिज गार्डन और कोचिंग संस्थान शामिल हैं.


    चोरी छुपे कचरा फेंकने वालों को ऐसा लगता है कि वह बेहद ही सावधानी के साथ कचरे को फेंकेंगे तो कोई देख नहीं पाएगा. लेकिन वह यह भूल जाते हैं कि बाजार, गलियों, चौराहा पर लगे कैमरे सब कुछ देख रहे हैं और जो उनके घर पर चालान पहुंचता है तो सारे भरम टूट जाते हैं. इतना ही नहीं, जिस तरह से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर दोपहिया या चारपहिया वाहन का चालान घर पहुंच जाता है. इसी तरह से कचरा का ई चालान भी घर भेजा जा रहा है.

    इन लोगों पर की गई कार्रवाई
    हाल ही में संत कवर राम वार्ड में शादी समारोह कार्यक्रम के बाद सड़क पर डिस्पोजल और अन्य खाद्य सामान फेंकने पर जीन प्रभारी द्वारा प्रदीप नागवानी पर 1100 रुपये का चालान किया गया. वहीं, मोतीनगर वार्ड में सड़क पर कचरा फेंकने पर संजय जैन नामक व्यक्ति पर भी चालानी कार्रवाई की गई. इसी तरह गांधी चौक वार्ड में एक महिला ने चुपचाप सड़क पर कचरा फेंका. घर के अंदर चली गई. शायद उसे नहीं मालूम था. इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर के कैमरों से 24 घंटे शहर के प्रमुख स्थानों सड़कों, चौराहों पर कचरा फेंकने वालों पर नजर रखी जा रही है. इसलिए महिला का यह काम भी तीसरी आंख में कैद हो गया. महिला को इसका सीसीटीवी वीडियो मोबाइल में चालान किया गया.

    कचरा के ऑनलाइन चालान घर भेजे जा रहे
    निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने लोकल 18 को बताया कि शहर की स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इसके लिए लोगों द्वारा सहयोग किया गया है. लेकिन, अब थोड़ी सख्ती भी दिखानी पड़ रही है. इसके लिए सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वाले लोगों को सीसीटीवी कैमरा से चिन्हित किया जा रहा है. किसी को ऑफलाइन तो किसी को ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है. यह 500 से लेकर 5000 रुपये तक है.

    Share:

    आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से पहले फंसा पेच, पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

    Thu Apr 25 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । चैम्प‍ियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान (Pakistan) में 2025 में होना है, लेकिन भारतीय टीम (Indian team) इस टूर्नामेंट के लिए वहां जाएगी या नहीं इस पर कोई आध‍िकार‍िक र‍िपोर्ट नहीं आई है. इस बीच एक र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया है कि टीम इंडिया वहां खेलने नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved