विजयादशमी (Vijyadashmi) का पर्व दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार दिवाली से ठीक 20 दिन पहले आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है। यहां तक कि दशहरे का दिन साल के सबसे पवित्र दिनों में से एक माना जाता है। इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण (Ravan) का वध किया था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था। इसलिए इसे विजया दशमी के रूप में भी मनाते हैं।
जानिए विजयदशर्मी पर कैसा रहेगा आपका राशिफल
मेष; मेष राशि के जातकों को दशहरे के दिन भगवान गणेश की आराधना करना चाहिए. साथ ही उन्हें दूर्बा अर्पित करके लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए।
वृषभ; वृष राशि के जातकों को दशहरे के दिन भगवान शिव की पूजा करना चाहिए क्योंकि श्रीराम ने भी रावण से युद्ध करने से पहले शिव जी की आराधना की थी।
मिथुन, मिथुन राशि के जातक दशहरे के दिन लाल कपड़े में थोड़ा सा गुड़ बांधकर जमीन के नीचे दबाएं तो उनकी हर इच्छा पूरी हो जाएगी/
कर्क; कर्क राशि के जातकों को अपने शत्रुओं पर विजय पाने के अलावा अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए दशहरे के दिन नई झाड़ु खरीदनी चाहिए और उसी से घर की सफाई करनी चाहिए।
सिंह; सिंह राशि के जातक दशहरे के दिन गरीबों को भोजन कराएं. उन्हें ठंड से बचने के लिए कपड़े दान करें।
कन्या; कन्या राशि के लोगों को दशहरे पर भगवान श्रीराम को गुड़ के गुलगुले का भोग लगाकर शत्रु पर विजय दिलाने और समस्याओं को दूर करने की प्रार्थना करनी चाहिए।
ला; तुला राशि के जातकों को दशहरे पर हनुमान जी की आराधना करना चाहिए. इससे उन्हें भगवान राम और उनके भक्त हनुमान दोनों की कृपा मिलेगी. हनुमान जी को बेसन के लड्डुओं का भोग लगाना बहुत शुभ होगा।
वृश्चिक; वृश्चिक राशि के लोगों को इस दिन गरीबों को दान करना चाहिए।
धनु; राशि के जातक भगवान गणपति को लड्डुओं का भोग लगाकर उनकी आराधना करें। हाथ में तुलसी का पत्ता लेकर ‘ऊं दान्ताय नम:’ मंत्र से पूजा ।
मकर; मकर राशि के जातक गरीबों को भोजन कराकर दान दें. उनकी सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।
कुंभ, कुंभ राशि के जातक दशहरे पर हनुमान जी की आराधना करें. उन्हें चोला चढ़ाएं, हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही ‘ऊं वायुपुत्राय नम:’ मंत्र से पवनसुत की पूजा करें
मीन ; मीन राशि के लोग दशहरे पर गरीबों को दान दें और राम दरबार में मेंहदी अर्पित करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved