बच्चों की देखभाल हर मौसम के अनुसार करते रहना चाहिये क्योकि बच्चों की त्वचा और शरीर काफी नाजुक और संवेदनशीन होते है। इसलिए उनकी सही देखभाल ही आपके बच्चे को स्वस्थ रख सकती है। सर्दी के मौसम में आप किस प्रकार अपने बच्चे को सुरक्षित रख सकती है इसके बारे में बताया है इस नुस्खों को देखकर आप भरपूर फायदा उठा सकती है।
बच्चे के लिए सावधानियां:
– बच्चे की उचित देखभाल करने के लिए आप जब भी उसे साफ कराने के लिए या नहलाने के लिए जाएं तो पहले से ही बाथरूम को गर्म रखें।
– बच्चे के लिए साफ सुंदर गर्म और मुलायम कपड़ो का उपयोग करें। क्योकि इस प्रकार के ऊनी कपड़े बच्चों के हाथ, सिर और चेहरे की संवेदनशील त्वचा को ठंड से बचाते हैं।
– बच्चों के लिए विटामिन ए, डी और ई से भरपूर स्किन केयर जैसे बेबी पाउडर की जगह कोल्ड क्रीम उत्पादों का ही उपयोग करें। इससे त्वचा का रुखापन और बेचैनी दूर हो जाती है।
– बच्चे में सक्रमण फैलने का ज्यादा डर होता है। इसलिए आप उन लोगों के बीच बच्चे को ना रखे जो पहले से ही सर्दी खासी जैसी बीमारियों की चपेट में हो।
यदि बच्चों में निमोनिया या ठंड लगने जैसी कोई समस्या आ रही हो तो वो 2 हफ्तों के अंदर ही समझ में आ जाती है। बच्चे का बुखार 100 डिग्री के उपर ना जाने दे। तुरंत किसी डॉ. से सम्पर्क करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved