नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी ने एक और उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने अप्रूवल रेटिंग में कई राष्ट्रप्रमुखों को पीछे छोड़ दिया है. यहां तक की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी उनसे पीछे हैं. पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी है. यह बात द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में सामने आई है. शीर्ष 13 वैश्विक नेताओं में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग सबसे ज्यादा है.
ये राष्ट्रप्रमुख रह गए पीछे
जानकारी के मुताबिक, दो सितंबर को अपडेट किए गए इस सर्वे में भारतीय प्रधानमंत्री दुनिया के कई राष्ट्रप्रमुखों से काफी आगे हैं. पीएम मोदी मेक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, समेत कई अन्य नेताओं से आगे हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन, कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और ब्राजीलियन राष्ट्रपति जेर बोल्सोनैरो भी शामिल हैं.
जून के मुकाबले बेहतर हुई रेटिंग
इसी साल जून में जारी हुई अप्रूवल रेटिंग की तुलना में इस बार प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग ज्यादा बेहतर हुई है. गौरतलब है कि जून में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66 परसेंट थी. ऐसा नहीं है कि मोदी की अप्रूवल रेटिंग में ही इजाफा हुआ है, बल्कि उनकी डिसअप्रूवल रेटिंग में गिरावट भी आई है. करीब 25 फीसदी की गिरावट के साथ अब यह लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर है.
ऐसे होता है सर्वे
कंपनी द्वारा जो सैंपल साइज लिया गया है, उसमें कुछ लोगों को चुना जाता है और उनसे कुछ सवालों पर बात की जाती है. मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा ये सर्वे काफी जटिल तरीके से किया जाता है. जिसमें कंपनी के पास रियल टाइम पोलिंग डाटा, पॉलिटिकल इलेक्शन डाटा, चुने हुए प्रतिनिधियों का डाटा और चुनावी मुद्दे होते हैं.
सर्वे के लिए 11 हजार से अधिक इंटरव्यू दुनियाभर में किए जाते हैं, जबकि करीब पांच हजार इंटरव्यू अमेरिका में राष्ट्रपति और कांग्रेसमैन की अप्रूवल रेटिंग के लिए किए जाते हैं. डेली ग्लोबल सर्वे 7 दिन के मूविंग एवरेज पर आधारित होता है. ये सभी इंटरव्यू ऑनलालाइन किए जाते हैं, जिसमें सर्वे फिलिंग होती है. भारत में जितने भी इंटरव्यू हुए हैं, सभी शिक्षित लोगों से किए गए हैं. इस सर्वे के लिए क्वालिफिकेशन, उम्र, जेंडर, सामाजिक मुद्दे समेत अन्य सभी मसलों को आधार बनाया जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved