जर्मनी। जर्मनी का ये एक ऐसा सबसे बड़ा पुरस्कार माना जा रहा है ,जिसका अभी तक दावा ही नहीं किया गया ,रिपोर्ट्स की माने तो विजेता अपना इनाम लेने ही नहीं पहुंचा जबकि उसके लिए तीन साल इंतज़ार किया गया वहां के नियमो के हिसाब से और साथ ही जीतने वाले की खोज भी की गयी पर जब वो नहीं मिला तो अब उसके बाद, इस multi-million Euro के जैकपॉट की राशि को वापस ड्रॉ में डाल दिया गया है।
Expired at midnight 31st Dec 2020 — biggest ever unclaimed prize in German lottery, €11M. Money goes back into the pot for future winners.
— Mícheál Ó Foghlú (@mofoghlu) January 5, 2021
वैसे हम में से बहुत से लोग ऐसे सपने देख सकते हैं कि यदि हम लॉटरी जीत गए तो उस राशि का क्या क्या करेंगे – क्या तब नौकरी छोड़ देंगे या लक्ज़री लाइफ जीएंगे। और इस जर्मन व्यक्ति के लिए तो उन कल्पनाओं को पूरा करने का मौका भी था जो की इस नए साल की पूर्व संध्या पर आधी रात के समय समाप्त हो गया।
Georg Wacker, director of State Toto-Lotto, ने सोमवार को एक समाचार एजेंसी AFP से बातचीत के दौरान बताया, “लंबी खोज के बाद तक भी, हम ईमानदारी से चाहते थे कि हम भाग्यशाली साथी का भुगतान करे ।”
आपकी जानकारी के लिए बता दे की 1 अप्रैल, 2017 को इस टैक्स फ्री जैकपॉट पुरस्कार को जीतने के बाद इस का दावा करने के लिए अज्ञात विजेता के पास साढ़े तीन साल थे। जनता से लगातार अपील करने के बावजूद भी कोई भी जीती हुई टिकट के साथ आगे नहीं आया। समाचार पत्र Münchner Merkur के अनुसार यह टिकट 29 मार्च से 1 अप्रैल, 2017 के बीच खरीदा गया था। बस उसके तीन दिन बाद ही Lotto Baden-Württemberg ने इस जीत की जानकारी ट्वीट कर दी थी , जिसमें इसके विजेता के संभावित स्थान भी शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved