• img-fluid

    Navratri Special: जानें देश के विभिन्न हिस्सों में कैसे मनाया जाता है नवरात्रि का त्योहार

  • September 26, 2022

    डेस्क: हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार का विशेष महत्व है. इस त्योहार को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान लोग देवी दुर्गा के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा करते हैं. नवरात्रि का पर्व देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है.

    पश्चिम बंगाल – पश्चिम बंगाल में नवरात्रि के अंतिम 4 दिन धूमधाम से मनाए जाते हैं. इसमें सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी आदि शामिल हैं. इस दौरान महिलाएं पारंपरिक साड़ी पहनती हैं. ढाक की धुन पर धुनुची नृत्य किया जाता है. जगह-जगह भव्य पंडाल लगाए जाते हैं.

    गुजरात में गरबा – गुजरात में नवरात्रि के दौरान गरबा खेला जाता है. ये देवी के नौ रूपों की आराधना के लिए खेला जाता है. गरबा खेलने के दौरान एक दीपक वाले मिट्टी के बर्तन के आसपास महिलाएं नृत्य करती हैं. इसके अलावा महिलाएं और पुरुष सजी हुई बांस की डंडियों के साथ भी डांस करते हैं.


    साउथ इंडिया – साउथ इंडिया में नवरात्रि के दौरान आप कोलू देख सकेंगे. ये एक तरह की गुड़िया और मूर्तियों की प्रदर्शनी है. इस प्रदर्शनी को साउथ में अलग-अलग रूपों में जाना जाता है. इन गुड़ियां को ऑड नंबर में रखा जाता है जैसे 7, 9 और 11 आदि. नवरात्रि के दौरान इन गुड़ियों की आराधना की जाती है. दोस्तों और रिश्तेदारों को नारियल और मिठाइयां उपहार के रूप में दी जाती हैं.

    महाराष्ट्र – महारष्ट्र में भी जगह-जगह गरबा का आयोजन किया जाता है. विवाहित महिलाएं एक-दूसरे के घर जाती हैं. सुहाग की चीजों से एक-दूसरे को सजाती हैं जैसे बिंदी, सिंदूर और कुमकुम आदि.

    Share:

    30 जमीनखोरों को थमाए नोटिस मगर एक भी नहीं दे पाया जवाब

    Mon Sep 26 , 2022
    हिना पैलेस महाकाल (पार्ट-3)… संस्था पर काबिज प्रशासक ने ही भेजा प्रतिवेदन इंदौर। हिना पैलेस में शामिल श्रीराम गृह निर्माण संस्था के संबंध में शहरी सीलिंग एक्ट की धारा 20 की छूट के उल्लंघन के संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने जो विस्तृत आदेश पारित किया उसमें कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। दीपक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved