img-fluid

Pawandeep Rajan से Arjun Bijlani तक किस रियलिटी शो के विनर्स को मिली कितनी प्राइज मनी जानिए

September 30, 2021

 


मुंबई।
जहां पहले टीवी जगत में फिक्शन शोज (fiction shows) दर्शकों के बीच छाए रहते थे। तो अब वहीं टीवी ऑडियंस रियलिटी शोज जायदा देखना पसंद कर रही हैं। इसका सबूत बिग बॉस से लेकर खतरों के खिलाड़ी तक की शानदार टीआरपी को देखकर भी लगाया जा सकता है।हर तरह के रियलिटी शोज इन दिनों ट्रेंड में है। इनमें जीत पाने वाले खिलाड़ियों का एक अलग ही स्टेट्स है। इन रियलिटी शोज का हिस्सा बनने के उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग जाते हैं। इन रियलिटी शोज को जितने वाले खिलाड़ियों को न केवल ट्रॉफी बल्कि विनिंग अमाउंट से भी नवाज़ा जाता है। यहा तक कि कई रियलिटी शोज ट्रॉफी, विनिंग अमाउंट के साथ चमचमाती ब्रैंड न्यू लग्जरी कार भी विनर को दी जाती हैं।


आइए जानते हैं रियलिटी शोज के विनर्स की प्राइज मनी के बारे में
खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) बने थे। स्टंट बेस्ड रियलिटी शो की एडवेंचर्स जर्नी खत्म होने के बाद अर्जुन 20 लाख रुपये के साथ एक ब्रैंड न्यू मारुति स्विफ्ट कार घर लेकर गए थे। इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT ) के पहले सीजन कि की विनर रही दिव्या अग्रवा (Divya Agarwal) ने 25 लाख रुपये का कैश प्राइज जीता था। तो वही इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीत चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये और मारुति सुजुकी स्विफ्ट के हक़दार बने थे। सुपर डांसर 3 की कंटेस्टेंट रहीं रुपसा बटब्याल (Rupsa Batabyal) के धमाकेदार डांस ने जजेज के साथ लोगों को भी हैरान किया था। रुप्सा ने अपने डास का जलवा भिखेरा और ये शो जीता। ये शो जीत कर रुपसा ने 15 लाख का प्राइज मनी अपने नाम किया। सेलेब्रिटी कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट किया था। दोनों की शो में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। अपने शानदार डांस की बदौलत वे शो जीते और 50 लाख कि प्राइस मनी घर लेकर गए।

Share:

CGHS: केंद्र सरकार के 35 लाख कर्मियों को मिली राहत, इलाज और मेडिकल टेस्ट को लेकर नहीं होगी दिक्कत

Thu Sep 30 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के 35 लाख कर्मी, जो सीजीएचएस के दायरे में आते हैं, उनके लिए राहत की खबर है। अब उन्हें अपने इलाज और मेडिकल टेस्ट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। कोविड-19 के दौरान केंद्र सरकार ने सीजीएचएस के दायरे में आने वाले सूचीबद्ध ‘स्वास्थ्य देखभाल संगठन’ यानी प्राइवेट अस्पतालों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved