• img-fluid

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अखिलेश की पार्टी ने ‘इंडिया’ ब्लॉक से की कितनी सीटों की मांग,जानें

  • July 20, 2024

    मुंबई. उत्तर प्रदेश (UP) में लोकसभा के प्रदर्शन से उत्साहित समाजवादी पार्टी (SP) के नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) के लिए सीटों के बंटवारे में इंडिया ब्लॉक (‘India’ block) के सहयोगी उन्हें वह सम्मान देंगे जिसके वे हकदार हैं. नवनिर्वाचित सपा सांसदों को सम्मानित करने के लिए मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंका.



    भिवंडी ईस्ट सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने भाजपा, शिवसेना (बिना गुट बताए) और कांग्रेस-एनसीपी पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. महाराष्ट्र में विपक्ष के एमवीए गठबंधन के घटक, जिनमें शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं, राष्ट्रीय स्तर पर भी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं. रईस शेख ने कहा, ‘हम अब साझेदार बन रहे हैं. आज इंडिया ब्लॉक की नींव समाजवादी पार्टी पर टिकी है. अगर अखिलेश यादव कुछ कहते हैं, तो इंडिया ब्लॉक का कोई भी नेता मना नहीं कर सकता. हमें वह सीटें मिलेंगी जिनके हम हकदार हैं. हम वह सम्मान चाहते हैं जिसके हम हकदार हैं. सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है.’

    पूरे देश में लागू हो PDA फॉर्मूला: अवधेश प्रसाद

    रईस शेख ने कहा, ‘हम सिर्फ दो विधायक हैं (वह खुद और अबू आजमी), लेकिन हम 100 विधायकों पर भारी पड़ सकते हैं… हमारे 10 विधायक 288 (महाराष्ट्र विधानसभा की ताकत) पर भारी पड़ जाएंगे.’ बता दें कि सपा ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. उसने उत्तर प्रदेश में 37 सीटें जीतीं और भाजपा को बड़ा झटका दिया. महाराष्ट्र में उसके केवल दो विधायक हैं, दोनों मुस्लिम समुदाय से हैं. फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि पार्टी का ‘पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (PDA)’ सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूला पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘सपा के समर्थन के बिना केंद्र में सरकार (इंडिया ब्लॉक की) नहीं बन सकती.’

    आजमी ने नाम लिए बिना MNS पर साधा निशाना

    मुंबई की शिवाजीनगर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले सपा विधायक अबू आजमी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में पार्टी का मनोबल बहुत ऊंचा है. आजमी ने कहा, ‘उत्तर भारतीयों को चुनौती नहीं दी जानी चाहिए, नहीं तो वे करारा जवाब देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनका नाम लेकर अपना मुंह खराब नहीं करना चाहता. उन्होंने कितनी दुकानें और गाड़ियां तोड़ीं? मुझे एक बार गृह मंत्री बना दीजिए, मैं उन्हें ऐसा संभालूंगा कि वे कभी नहीं भूलेंगे.’

    हालांकि, आजमी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका निशाना राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर था. मनसे ने 2008 में उत्तर भारतीयों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया था, जिसने हिंसक रूप ले लिया था. इससे पहले, समाजवादी पार्टी के सांसदों ने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर और मणि भवन गांधी संग्रहालय का दौरा किया. उन्होंने दादर में चैत्यभूमि का भी दौरा किया, जहां डॉ. बीआर अंबेडकर का अंतिम संस्कार किया गया था.

    Share:

    कांवड़ यात्रा : UP में नेमप्लेट पर विवाद के बीच सोनू सूद भी कूंदे

    Sat Jul 20 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों (Kanwadis in Uttar Pradesh) वाले रूट पर सभी खाने-पीने की चीजों की दुकानों के बाहर दुकानदार और काम करने वालों के नाम की प्लेट (name plate) लगाने का आदेश योगी सरकार ने दिया है। इसे लेकर विपक्ष दलों ने मोर्च खोल रखा है। भाजपा (BJP) की सहयोगी जयंत चौधरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved