• img-fluid

    Petrol- Diesel Price : जानिए कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल? फटाफट चेक करें नए रेट्स

    March 26, 2021

    मुंबई। घरेलू तेल कंपनियों ने शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नये रेट जारी कर दी हैं। लगातार दो दिन तक पेट्रोल-डीजल सस्ता होने के बाद आज फिर कीमतें स्थिर हैं। इसके पहले बुधवार और गुरुवार को तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। इन दो दिनों में पेट्रोल-डीजल 39 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ था। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते 10-15 दिनों के दौरान कच्चे तेल के भाव में 10 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। लेकिन, अब एक बार फिर इसमें तेजी देखने को मिल रही है।

    इजिप्‍ट के रास्‍ते भूमध्‍य सागर और लाल सागर को जोड़ने वाली स्‍वेज नहर में एक विशाल कंटेनर शिप ‘एवर गिवेन’ के फंस जाने से भीषण ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। इस वजह से एक बार फिर क्रूड ऑयल में तेजी देखने को मिल रही है। कहा जा रहा है कि इस वजह से पेट्रोल-डीजल महंगा हो सकता है।


    प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें
    दिल्ली (Delhi Petrol Price Today): 90.78 रुपये प्रति लीटर
    मुंबई (Mumbai Petrol Price Today): 97.19 रुपये प्रति लीटर
    कोलकाता (Kolkata Petrol Price Today): 90.98 रुपये प्रति लीटर
    चेन्नई (Chennai Petrol Price Today): 92.77 रुपये प्रति लीटर
    नोएडा (Noida Petrol Price Today): 89.08 रुपये प्रति लीटर

    प्रमुख शहरों में डीजल के दाम
    दिल्ली (Delhi Diesel Price Today): 81.10 रुपये प्रति लीटर
    मुंबई (Mumbai Diesel Price Today): 88.20 रुपये प्रति लीटर
    कोलकाता (Kolkata Diesel Price Today): 83.98 रुपये प्रति लीटर
    चेन्नई (Chennai Diesel Price Today): 86.10 रुपये प्रति लीटर
    नोएडा (Noida Diesel Price Today): 81.56 रुपये प्रति लीटर


    बीते एक साल में कितने महंगे हुए पेट्रोल-डीज़ल?
    बुधवार को इस साल पहली बार पेट्रोल-डीज़ल के भाव कम हुए थे। बीते एक साल में पेट्रोल का भाव 21.58 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा है। जबकि, इस दौरान डीज़ल का भाव 19.18 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा है। फरवरी में मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमतें रिकॉर्ड 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुके था। हालांकि, राज्यों द्वारा वैट कम होने के बाद यह तीने अंकों से नीचे आ गए।

    ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
    आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन से एक मैसेज करना होता है और पूरी डिटेल आपको अपने फोन पर मिल जाती है। आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें। आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC की वेबसाइट पर मिल जाएगा। आप चाहें तो IOC का मोबाइल ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं।

    Share:

    जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

    Fri Mar 26 , 2021
    दोस्तों आज का दिन शुक्रवार (Friday) दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) क्या है । […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved