• img-fluid

    जानें कैसे एपल वॉच ने बचाई 24 वर्षीय युवक की जान, हुआ था भयंकर एक्सिडेंट

  • October 01, 2021

    नई दिल्ली। एपल वॉच दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम स्मार्टवॉच है। एपल वॉच को लेकर एपल दावा करता है, वह दुनिया की बेस्ट स्मार्टवॉच है। एपल वॉच के मेडिकल फीचर (spo2,ECG) आदि के लिए एपल मेडिकल एप्रुवल लेती है। एपल वॉच की सबसे ज्यादा चर्चा किसी की जान बचाने के लिए होती है और इस बार भी एपल वॉच की चर्चा इसी वजह से हो रही है।

    सिंगापुर में एक 24 वर्षीय युवक की जान एपल वॉच की वजह से ही बची है। रिपोर्ट के मुताबिक 24 वर्षीय मोहम्मद फितरी नाम का एक युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था कि अचानक एक कार से उसकी टक्कर हो गई है और वह काफी दूर जाकर गिरा। उसके गिरते ही एपल वॉच ने अपने आप इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर और इमरजेंसी सर्विस को फोन कर दिया जिससे युवक को समय पर मदद मिल पाई और उसकी जान बची।


    युवक ने एपल वॉच 4 पहन रखी थी। बता दें कि एपल वॉच सीरीज 4 और उससे ऊपर की सीरीज में फॉल डिटेक्शन फीचर है। वॉच को जैसे ही लगता है कि यूजर गिर गया तो वह एक अलर्ट देती है और यदि 60 सेकेंडे तक आप उस अलर्ट को कैंसिल नहीं करते हैं तो वह इमरजेंसी कॉल लगा देती है। कॉल खत्म होने के बाद वह इमरजेंसी के लिए सेव किए गए नंबर पर लोकेशन और मैसेज भेजती है।

    यह पहला मौका नहीं है जब एपल वॉच ने इंसानों से पहले मदद पहुंचाई हो। इससे पहले इसी साल जून में उत्तरी केरोलिना में एक 78 साल के बुजुर्ग की जान एपल वॉट के फॉल डिटेक्शन फीचर ने ही बचाई थी। इसी साल मई में भी एपल वॉच के फॉल डिटेक्शन फीचर की मदद से ही एक युवक की सर्जरी हुई थी।

    Share:

    Vicky Kaushal की 'सरदार उधम सिंह' की शूटिंग में आए चेहरे पर 13 टांके आए

    Fri Oct 1 , 2021
    विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अभिनीत बायोपिक ‘सरदार उधम सिंह’ (Sardar Udham Singh) का शानदार ट्रेलर मेकर्स ने गुरुवार को जारी कर दिया है। फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) उधम सिंह के किरदार में नजर आएंगे। वहीं फिल्म के अन्य किरदारों में शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू और क्रिस्टी एवर्टन भी अहम भूमिकाओं में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved