img-fluid

जानिए इस साल Valentine Day किन राशियों के लिए रहेगा ख़ास

February 14, 2021

Valentine Day 2021 काफी राशियों के लिए दिलचस्प रहने वाला है. और ज्योतिषी की माने तो ये वैलेंटाइन कई जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आ सकता है. किसी राशि की साथी की तलाश भी पूरी हो सकती है तो किसी की जिंदगी में नए शख्स की दस्तक हो सकती है. किसी के लंबे समय से रुके प्रपोजल स्वीकारे जा सकते हैं तो कही शादी-विवाह के मामले में बात भी बन सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की विशेष कर मेष, कर्क, सिंह और कुंभ राशि वालों के लिए ये वैलेंटाइन-डे काफी खास हो सकता है. जबकि कुछ राशि वालों को सावधान भी रहना होगा क्यूंकि उनके साथ हो सकता है की व्यवहार में आए बदलाव के कारण रिश्ते टूटकर बिखर सकते हैं. तो जानिए ये दिन किस राशि के लिए कैसा रहेगा ?

मेष राशि (Aries )- इस राशि वालो की प्रेम की स्थितियों में सुधार दिख रहा है. इस वर्ष अपनी इच्छा से विवाह का योग भी है. ध्यान रहे जल्दबाज़ी से खुद का बचाव करे . अपने प्रेम संबंधों में सफेद फूलों का उपहार दें.

वृष राशि(Taurus)- इस साल क्रोध और तनाव प्रेम संबंधों में नज़र आ रहा है. विवाद करने की अपनी आदत से बचें. आपसी बातचीत से रिश्ते सुलझाएं. आपके लिए चॉकलेट का उपहार देना सर्वोत्तम होगा.

मिथुन राशि(Gemini)- ये समय कठिन है , प्रेम और रिश्तों के टूटने का समय है. अपने व्यवहार और भावनाओं का विशेषकर ध्यान रखना होगा. विवाह के मामलों में भी अभी देर लग सकती है . आपका पीले वस्त्रों का उपहार देना अच्छा रहेगा।

कर्क राशि(Cancer)- नया बदलाव नज़र आ रहा है पुराने रिश्तों के नया होने का समय है. जीवन में आनंद की भरपूर वर्षा होगी. विवाह होगा और नए संबंधों की शुरुआत होगी. आपके लिए घड़ी का उपहार देना बहुत अच्छा रहेगा ।

सिंह राशि(Leo)- अब आपके रिश्तों और प्रेम की समस्या हल होगी. विवाह हो जाने के योग भी बनते नज़र आ रहे हैं. मन की चिंताएं दूर होंगी. आपके लिए सुगंधित चीजों का उपहार देना अच्छा रहेगा।

कन्या राशि(Virgo)- अब आपके लिए प्रेम संबंध को जांचने परखने का समय है. विवाह संबंधी निर्णय सोच समझकर लें. स्वभाव को बेहतर रखने का प्रयास करना उचित है . आपके लिए संगीत संबंधी चीजों का उपहार अच्छा रहेगा।

तुला राशि(Libra)- आपके प्रेम संबंध अभी ठीक चल रहे हैं, लेकिन आपके अहंकार के कारण टूट भी सकते है. संबंधों में ईमानदार रहने का प्रयास करें.आपके लिए प्रेम संबंधों में चॉकलेट उपहार सर्वोत्तम होगा।

वृश्चिक राशि(Scorpius)- आप ज़रा प्रेम संबंधों में थोड़ा समय देने की कोशिश करें. रिश्तों का मूल्य समझें अन्यथा संबंधों में समस्या आ सकती है. प्रेम संबंधों में ईमानदारी रखना भी बहुत ज़रूरी है . आपके लिए प्रेम संबंधों में आभूषण उपहार में देना अच्छा होगा।

धनु राशि(Sagittarius)- आपके लिए ये रिश्तों को बनाने का सही समय है. इस समय अपनी बात कहनी चाहिए. निर्णय लेने में बहुत विलंब न करें आपके लिए बेहतर होगा .आपके लिए प्रेम संबंधों में रंग बिरंगे फूल उपहार में दें.

मकर राशि(Capricornus)- अब रिश्तों में दूरियां आ रही हैं और आप उसे देख नहीं पा रहे हैं- नजदीकी रिश्तों को टूटने से बचाएं. आप अपने व्यवहार और सोच को ठीक करें तो और अच्छा होगा.आपके लिए प्रेम संबंधों में वस्त्र और सुगंध उपहार में देना सर्वोत्तम होगा।

कुम्भ राशि(Aquarius)- आपके प्रेम और रिश्ते काफी बेहतर होते जा रहे हैं. विवाह की समस्याएं हल होती जाएंगी. इस समय पुराने रिश्तों को पुनर्जीवित करें और उन पर काम करे . आप प्रेम संबंधों में लाल फूल उपहार में दें।

मीन राशि(Pisces)- अब आपके प्रेम के मामले में धैर्य घट रहा है. बजाय चीजों को ठीक करने के आप उनसे दूर भाग रहे हैं. गलतियों को भूलकर अपनों को गले लगा लें ये ही ठीक है .आपके लिए प्रेम के मामलों में आभूषण उपहार में देना उत्तम रहेगा।

Share:

सेहत का खजाना है सोयाबनी, इन बीमारियों से दूर रखनें में होगा मददगार

Sun Feb 14 , 2021
दोस्‍तों आप नही जानतें होंगे की सोयाबीन (Soybean) हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है और हमें कई प्रकार की बीमारियों से दूर रखनें में मदद करता है । सोयाबीन (Soybean) में काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। यह अंडे, दूध और मांस में पाए जाने वाले प्रोटीन से भी ज्यादा होता है। इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved