आज के इस आधुनिक युग टैक्नोलॉजी के क्षेेेत्र में दिन प्रतिदिन प्रगति होती जा रही है । टैक्नोलॉजी कंपनियां एक से बढ़कर एक टैक्नोलॉजी की वस्तुए लांच कर रही है । टेलीविजन ब्रांड और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी TCL ने भारत में अपना लेटेस्ट TCL की 4K UHD एंड्राइड स्मार्ट टीवी P615 लॉन्च कर दिया है। दिवाली स्पेशल ऑफर के तौर इस स्मार्ट टीवी को 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह TCL की 4K UHD एंड्राइड स्मार्ट टीवी P615 के 43 इंच मॉडल की कीमत है। वहीं TCL की 4K UHD एंड्राइड स्मार्ट टीवी P615 का 50 इंच मॉडल 29,499 रुपए में आता है, जबकि 55′ इंच मॉडल की कीमत 38,499 रुपए है। इस स्मार्ट टीवी को बिक्री के लिए Amazon India वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
TCL की 4K UHD एंड्राइड स्मार्ट टीवी P615 के साथ ग्लोबल और लोकल ऐप्स की लंबी सीरीज मिलती है, जो अनलिमिटेड ऑन-डिमांड कंटेंट लाते हैं। P615 स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और इसमें Prime Video, Netflix, Sony Liv जैस ऑन-डिमांड एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट के साथ P615 यूजर्स को वॉयस कमांड से टीवी को कंट्रोल करने और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट आपको आसानी से अपने फोटो, वीडियो और म्युजिक को किसी भी डिवाइस से अपने टीवी पर देखने की अनुमति देता है।
मिलेगा डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट
TCL की 4K UHD एंड्राइड स्मार्ट टीवी P615 में इंटेलिजेंट इंटरेक्शन 4K HDR का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि TCL की 4K UHD एंड्राइड स्मार्ट टीवी में शानदार ब्राइटनेस, बेजोड़ कंट्रास्ट, बेहतरी कलर और इनहांस्ड डिटेल रिटेंशन मिलता है। साथ ही P615 में कमाल के कॉन्ट्रास्ट रेश्यो और कलर प्रेजेंटेशन के लिए एडवांस एल्गोरिदम दिया गया है। P615 टीवी स्क्रीन के 1 हजार से अधिक प्रिसाइसली कंट्रोल सेक्शन के जरिए एडवांस कॉन्ट्रास्ट और डिटेल परफॉर्मंस हासिल करने के लिए माइक्रो डिमिंग एल्गोरिदम का उपयोग करता है। डायनामिक कलर एनहांसमेंट का इस्तेमाल करते हुए यूजर के कम गैमट वीडियो या पिक्चर प्रदर्शित करने की इच्छा जताने पर भी P615 का परफॉर्मंस हाई गैमट का होता है।P615 में डॉल्बी ऑडियो की सुविधा दी गई है, जो क्रिस्टल क्लियर साउंड, क्रिस्पर डायलॉग और शानदार डिटेल्स पेश करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved