img-fluid

एसबीआई की हेल्‍थ इंश्‍योरेंस को खरीदने से पहले जान लें सारी बातें और खासियत

July 17, 2021


नई दिल्‍ली । भारत (India) की सबसे बड़ी सामान्य बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) ने हाल ही में हेल्‍थ इंश्योरेंस स्‍कीम (Health insurance Scheme) आरोग्य सुप्रीम (Aarogya Supreme) लांच की है।


यह योजना कस्‍टमर्स को व्यापक स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करने के लिए है, जिसमें 20 बुनियादी और वैकल्पिक कवरेज ऑप्‍शन मौजूद हैं। वास्‍तव में कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर की आहट सुनने को मिलनी शुरू हो गई है।
आपको बता दें क‍ि बीते एक साल में कोरोना वायरस की कहर की वजह से लोगों को इलाज में अपना पूरा बैंक बैलेंस के साथ लोन तक लेना पड़ा है। ऐसे में बीते एक साल में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेने वालों की संख्‍या में इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर बीमा कंपन‍ियों की ओर अपना प्रीमियम में भी इजाफा किया है। लेकिन सुविधाओं में इजाफा कर दिया है। आइए आपको भी बताते हैं एसबीआई की इस हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के बारे में।

एसबीआई आरोग्य सुप्रीम प्रमुख विशेषताएं : – इस व्यापक पैकेज में 20 बेसिक कवर और 8 अतिरिक्त कवर शामिल हैं।
– बड़ी संख्या में सम इंश्योर्ड विकल्प उपलब्ध हैं।
– तीन साल तक की लंबी अवधि की पॉलिसी के विकल्प उपलब्ध हैं।
– घरेलू एयर एम्बुलेंस कवरेज, अनुकंपा लाभ, स्वास्थ्य लाभ और ई-राय कवरेज सभी अनूठी विशेषताएं हैं।
– कंयूलेटिव बोनस और बेहतर इंप्रूव्‍ड कंयूलेट‍िव बोनस को संरक्षित करने के लिए, एक एनसीबी सुरक्षात्मक वैकल्पिक कवर प्रदान किया जाता है।
– नवीनीकरण लाभ के रूप में, निवारक स्वास्थ्य जांच कवरेज उपलब्ध है।
– पारिवारिक छूट, लॉयल्टी छूट और टर्म पॉलिसी छूट जैसी छूट उपलब्ध हैं।

कवर का दायरा : पॉलिसी अवधि के दौरान बीमारी या दुर्घटना होने पर कंपनी बीमित व्यक्ति के चिकित्सकीय रूप से आवश्यक अस्पताल में भर्ती होने के लिए भुगतान करेगी। भुगतान कुल बीमित राशि और सीमा के अधीन है, जिसमें कंयूलेटिव बोनस/बढ़ाया कंयूलेटिव बोनस शामिल है, यदि लागू हो, जैसा कि पॉलिसी शेड्यूल में कवरेज की अनुसूची पर परिभाषित किया गया है, जब तक कि पॉलिसी के नियमों और शर्तों में अलग-अलग न कहा गया हो।

Share:

यूपी विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों के जीन्स टी-शर्ट पहनने पर रोक

Sat Jul 17 , 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) सचिवालय (Secretariat) में कार्यरत कर्मचारियों (Employees) को जीन्स टी-शर्ट (Jeans-t-shirts) पहनने (Wearing) पर रोक (Banned) लगा दी है। विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्रा ने यह आदेश जारी किया है। इस जारी आदेश में साफ लिखा गया है कि अब सभी कर्मचारी तथा सचिवालय की गरिमा के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved