• img-fluid

    जानियें: iPhone 12 mini और iPhone 12 की बैटरी क्षमता के बारे में

  • October 19, 2020

    आज के इस आधुनिक युग में टैक्‍नोलॉजी में निरंतर तरक्‍की होती जा रही है और बेहतर से बेहतर करने की कोशिश की जा रही है । iPhone 12 mini और iPhone 12 की बैटरी क्षमता का कथित रूप से खुलासा हो गया है, जो कि ब्राज़ीलियन टेलीकॉम रेगुलेटर Anatel द्वारा हुआ है। Anatel के डॉक्यूमेंट्स के जरिए यह भी सामने आया है कि iPhone 12 Pro का उत्पादन चीन के साथ-साथ ब्राज़ील और भारत में भी होगा। आपको बता दें, Apple पहले भी Foxconn यूनिट्स का इस्तेमाल इन दोनों देशों में iPhone 11 समेत अन्य फोन निर्माण में कर चुकी है।

    Technoblog की रिपोर्ट के अनुसार, Anatel ने iPhone 12 mini को देश में 2,227 एमएएच बैटरी के साथ सर्टिफाइड किया है। यह बैटरी क्षमता iPhone SE (2020) की तुलना में बड़ी है, जो कि 1,821 एमएएच के साथ आया था। ब्लॉग में की रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि iPhone 12 स्मार्टफोन 2,815 एमएएच बैटरी के साथ सर्टिफाइड है, जो कि iPhone 11 की तुलना में कम है। आईफोन 11 फोन 3,110 एमएएच बैटरी के साथ आया था।

    आपको बता दें, फिलहाल Apple ने इन आईफोन मॉडल्स के लिए बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, ऐप्पल वेबसाइट पर लिस्ट ऑफिशियल लिस्टिंग के अनुसार, iPhone 12 mini में सिंगल चार्ज पर 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलेगा, जो कि आईफोन 11 में मिलने वाले 17 घंटे के प्लैबेक से थोड़ा बहुत ही कम है। इसके अलावा, iPhone 12 और iPhone 12 Pro में 17 घंटों तक का वीडियो प्लेबैक मिलेगा।

    iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max की बैटरी क्षमता की जानकारी फिलहाल अभी साफ नहीं है। हालांकि, बताया जा रहा है कि आईफोन 12 प्रो की बैटरी आईफोन 12 के बराबर ही होगी। खैर इसके खुलासा अब कुछ ही दिनों में हो जाएगा, 23 अक्टूबर को यह फोन अमेरिका में दस्तक देने वाला है।

    आईफोन 12 प्रो को लेकर Anatel की सर्टिफिकेशन डिटेल्स में दिखा है कि यह चीन के साथ-साथ ब्राज़ील और भारत में Foxconn factories द्वारा निर्मित है। English daily Business Standard की अगस्त की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आईफोन 12 साल 2021 तक भारत में स्थानिय रूप से निर्मित किया जाएगा।

    गौरतलब है कि ऐप्पल ने जुलाई से भारत में आईफोन 11 का निर्माण शुरू कर दिया था, कंपनी द्वारा निर्मित स्मार्टफोन में iPhone XR, iPhone 7, iPhone 6s और ऑरिज़नल iPhone SE आदि शामिल हैं।

    Share:

    फ्रांस में इस्‍लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ जोरदार ऐक्‍शन, मामला टीचर की गर्दन काटकर हत्या का

    Mon Oct 19 , 2020
    टीचर ने बच्चों को पैगंबर का कार्टून दिखाया था पेरिस। फ्रांस में एक टीचर की इस्‍लामिक कट्टरपंंथियों के गला काटकर हत्‍या करने के बाद पुलिस ने जोरदार कार्रवाई शुरू की है। फ्रांस की पुलिस ने दर्जनों स्‍थानों पर छापा मारा है और 80 से ज्‍यादा जांचें शुरू की हैं। इस बीच फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्‍ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved