img-fluid

टोल नाके पर चले चाकू और लात-घूंसे

May 03, 2022

गुना । जिले के जोगीपुरा टोल नाके (Jogipura toll block of the district) पर मंगलवार सुबह जमकर विवाद हो गया। इंदौर की तरफ से आई एक लोडिंग गाड़ी में बैठे लोगों का टोल के कर्मचारियों से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। विवाद में 5 लोग घायल हो गए। इनमें टोल का शिफ्ट मैनेजर भी शामिल है। टोल के एक कर्मचारी को चाकू भी लगा। सभी को इलाज के लिए ब्यावरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक इंदौर तरफ से जिले के कुम्भराज इलाके में जाने के लिए एक बारात आयी। थी। एक लोडिंग वाहन से लोग आ रहे थे। वाहन में लगभग 15-20 लोग बैठे हुए थे। जोगीपुरा टोल नाके पर इनका वाहन रोका गया। वाहन पर लगे फास्टैग में कोई समस्या आ रही थी। टोल वालों ने पैसे मांगे तो विवाद शुरू हो गया। कहासुनी के बाद गाड़ी से उतरे लोगों ने टोल कर्मचारी से मारपीट शुरू कर दी। किसी ने कर्मचारी को चाकू निकालकर मार दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। इतने में ही टोल के बाकी कर्मचारी भी आ गए और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट होती दिखाई दे रही है। घायलों को एनएएचआई की एम्बुलेंस से ब्यावरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



चांचौड़ा थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि मारपीट की घटना सामने आई है। वहां से राजगढ़ जिले का ब्यावरा पास में था, इसलिए सभी घायलों को वहां इलाज के लिए ले जाया गया। ब्यावरा कोतवाली में ही जीरो पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहां से केस डायरी मिलने के बाद आगामी कार्यवाई की जाएगी।

Share:

मुश्किल में श्रीलंका के राष्ट्रपति और पीएम, जानिए क्या है मामला

Tue May 3 , 2022
कोलंबो। श्रीलंका के विपक्षी दल (Sri Lankan opposition party) बुधवार को संसद में एसएलपीपी गठबंधन सरकार (SLPP Coalition Government) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तैयार हैं। वहीं, संकटग्रस्त सरकार (government in trouble) ने नए संविधान के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए एक कैबिनेट उप-समिति के गठन की घोषणा की है। मुख्य विपक्षी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved