• img-fluid

    दो स्थानों पर चाकू चले, आरोपियों पर केस दर्ज

  • March 03, 2022

    इंदौर। शहर में पुलिस कमिशनरी लागू होने के बाद भी बेखौफ बदमाश चाकूबाजी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं। कल दो स्थानों पर हुई चाकूबाजी की घटनाओं में रावजी बाजार और भंवरकुआं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किए हैं।

    जानकारी के अनुसार पहली वारदात रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कुमावतपुरा की है। यहां रहने वाले जितेंद्र चौहान ने पुलिस को बताया कि रात में बार-बार कमरे से बाहर आने-जाने वाले संभव व सार्थक उर्फ हन्नी को वह समझाइश दे रहा था, तभी दोनों ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया। इसका विरोध किया तो सार्थक ने उसके हाथ पकड़े और संभव ने चाकू से वार कर दिए। इसी प्रकार दूसरा मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के राजीव गांधी चौराहा का है। खंडवा नाका स्थित कृष्णोदय नगर निवासी अनिकेत मौर्य ने बताया कि उक्त चौराहे पर स्थित एक होटल के पास लखन खटीक निवासी सिंधी कॉलोनी, समीर लाला निवासी तेजाजी नगर और चिंका निवासी जीत नगर ने जितेंद्र से शराब के लिए 500 रुपए मांगे। अनिकेत और साथी जितेंद्र ने रुपए देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उन्हें पीटते हुए चाकू से हमला कर दिया।

    Share:

    रोमानिया बार्डर पर सडक़ पर गुजारे दो दिन, तब पहुंचे अपने घर

    Thu Mar 3 , 2022
    यूक्रेन में पढ़ाई करने गए इंदौर के छात्र प्रणय राव आज सुबह लौटे इंदौर, बताई स्टूडेंट्स की समस्या इंदौर। यूक्रेन में युद्ध शुरू होते ही कॉलेज ने क्लासेस (the college classes) बंद कर दीं और एक माह की छुट्टी घोषित कर दी। हमें अब घर आना था, लेकिन सभी एयरपोट्र्स बंद हो चुके थे। लोकल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved