• img-fluid

    पुरानी रंजिश पर युवक के गले में घोंप दिया चाकू

  • January 01, 2022

    • हनुमानताल में वारदात, युवक की हालत गंभीर

    जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्रातंर्गत बड़ी मदार टेकरी कब्रिस्तान के पास बीती रात दो भाईयों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के गले में चाकू घोंपकर उसे गंभीर चोट पहुंचा दी। जिसे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी भाईयों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।अस्पताल पहुंची पुलिस को अमानत अंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी बड़ी मदार टेकरी ने बताया कि वह प्रापर्टी का काम करता है।


    बीती रात लगभग 9.30 बजे वह मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान गेट नम्बर 1 के सामने वारिस के मकान के पास खड़ा था, तभी रोड के दूसरे तरफ कब्रिस्तान गेट नंबर 1 के पास झगड़ा होने की आवाज आने पर देखा कि बड़ी मदार टेकरी के रहने वाले सलीम बोरा एव सलीम का भाई मटल्लू दोनों पुराने विवाद का लेकर उसके चाचा के लड़के आजाद अंसारी के साथ गाली गलौज कर रहे थे। आजाद वहां से जाने लगा तो तभी सलीम बोरा ने आजाद का हाथ पकड़ लिया एवं मटल्लू ने आजाद अंसारी की हत्या करने की नियत से चाकू से हमला कर गले में चोट पहॅॅुचा दी तथा दोनेां वहां से भाग गये। आजाद के गले में चोट होने से उसने चोट पर गमछा बांधा तथा उसने एवं जईया दोनों गाड़ी में बैठाकर उपचार हेतु जामदार अस्पताल में भर्ती कराये है। रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

    Share:

    शराब पिलाकर गला घोंटकर की थी अनिल की हत्या

    Sat Jan 1 , 2022
    मंझौली हत्याकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार जबलपुर।मंझौली थाना अंतर्गत ढिरहा उमरिया गांव में चंडी मेला गये युवक का खेत में लाश मिलने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होने मृतक अनिल को अपने साथ शराब पिलाई और पुरानी रंजिश को लेकर उसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved