• img-fluid

    MP: किन्नरों में जमकर चले चाकू, जानिए क्या है कारण ?

  • March 03, 2022

    खंडवा। मारपीट के एक पुराने मामले में राजीनामा (resignation) करने की बात को लेकर किन्नर आपस मे भीड़ गए। दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल (district hospital in) में भर्ती किया है। एक किन्नर का आरोप है कि उसे राजीनामा के लिए फोन करके राजस्थान से बुलाया गया था और चाकू से हमला कर दिया।


    पदम नगर क्षेत्र (padam nagar area) में मंदिर के पास दोपहर करीब 12:30 बजे किन्नर सितारा और किन्नर मुस्कान (Shemale star and shemale smile) के बीच विवाद हुआ। बातचीत से शुरू हुआ विवाद अचानक चाकूबाजी तक पहुंच गया। सितारा ने बताया कि मुस्कान के साथ मारपीट के एक मामले में उसे और उसके एक साथी को एक साल की सजा हुई है। इस मामले में राजीनामा करने की बात को लेकर मुस्कान उसके पास आया था। उसने पांच लाख रुपये में राजीनामा करने की पेशकश की थी। इसके बाद वह पांच लाख रुपये के लिए दबाव बनाने लगा।

    आज बातचीत के दौरान रुपये देंने से मना करने पर वह विवाद करते हुए मुस्कान (Smile) ने पेट और हाथ मे चाकू मार दिया। इसी तरह से मुस्कान का कहना है कि उसे सितारा ने राजीनामा करने के लिए गुरु पूनम (Guru Poonam) से फोन करवाकर राजस्थान से खंडवा बुलाया। उसके बाद उसे राजीनामा करवाने के लिए दबाव बनाया। उसके मना करने पर पेट मे चाकू मार दिया। पदमनगर पुलिस घायल किनारों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यंहा दोनों को भर्ती किया गया है। पुलिस द्वारा एमएलसी दर्ज कर जांच की जा रही है।

    Share:

    यूक्रेन से सभी भारतीयों को वापस लाने के प्रयासों को सर्वसम्मति से मिला समर्थन: जयशंकर

    Thu Mar 3 , 2022
    नई दिल्ली । विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने गुरुवार को कहा कि विदेश मंत्रालय (MFA) पर संसदीय सलाहकार समिति के सभी सदस्यों ने यूक्रेन (Ukraine) से सभी भारतीयों को वापस लाने (Bring back all Indians) के सरकार के प्रयासों (Efforts) के लिए एक मजबूत और सर्वसम्मति से समर्थन (Unanimous Support) दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved