img-fluid

चाकू मारकर किया घायल फिर बाईक में की तोडफ़ोड़

January 17, 2022

  • अधारताल थाना अंतर्गत खेरमाई मैदान की घटना

जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरमाई मैदान के पास लगभग आधा दर्जन आरोपियों ने आग ताप रहे युवकों के साथ वाद-विवाद करते हुए मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपियों ने मैदान में खड़ी बाईक में भी तोडफ़ोड़ कर दी। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार अरूण गोटिया उम्र 18 वर्ष निवासी सुभाषनगर भड़पुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात लगभग 9 बजे अपने साथी बंटी, मोनू राजपूत, जम्मू विश्वकर्मा के साथ खेरमाई मैदान में आग ताप रहा था उसी समय निरभू कनौजिया , चेतन, तेजाब एवं सोनू गोंड़ उर्फ चूहा आये जो उससे पूछे कि अंकित राजपूत कहां रहता है।


तो उसने कहा कि उसे मालूम नहीं हैं। इसी बात पर से चारों गाली-गलौज करने लगे निरभू कनोजिया गाली गलौज करते हुये बोला मारो इसको तो चूहा उर्फ सोनू ने चाकू से हमला कर चेहरे एवं सिर मेें , चेतन ने बेसबाल के डंडे से पैर में चोट पहॅुचा दी। इसके बाद चारों ने मैदान में खड़ी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनयू 2086 में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

तेज रफ्तार बाईक चालक ने मारी टक्कर

Mon Jan 17 , 2022
आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज जबलपुर। पाटन थाने में राहुल पटैल निवासी बसेड़ी शहपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि शाम लगभग 5 बजे अपने गांव के गुड्डा रैकवार एवं सुमता बाई पटैल के साथ शहुपरा से पाटन जा रहा था। तभी वे देवी सुरैया मोड़ के पास पहुॅचे और वह बाथरूम करने के लिये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved