इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Police Commissioner System) लागू होने के बाद भी अपराध (Crime) का ग्राफ दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। कल फिर 4 स्थानों पर हुई चाकूबाजी (Knife) की घटनाओं (Incidents) में एक नाबालिग सहित कई लोग घायल हो गए। सदर बाजार पुलिस (Sadar Bazar Police) से मिली जानकारी के अनुसार साउथ गाडराखेड़ी (South Gadrakhedi) के लखन जाटवा से सिगरेट (Cigarette) पीने के लिए रुपयों की मांग करते हुए शानू पिता गब्बर, अयान पिता जाकिर, बिट्टू और शाहिद ने अनाप-शनाप कहना शुरू कर दिया। विरोध करने पर चाकू मार दिया।
कमेंट्स करने से मना करने पर चाकू से वार किया
लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police) से मिली जानकारी के अनुसार चाकूबाजी की घटना गुजराती कॉलेज के सामने की है। नंदानगर में रहने वाले सत्यजीतसिंह पंवार ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दोस्त के साथ खड़ा था, तभी वहां से गुजर रहे अमन और उसके साथियों ने लडक़ी को देखकर कमेंट्स करना शुरू कर दिए। जब सत्यजीत ने इसका विरोध किया तो सभी ने एकमत होकर पहले उसे जमकर पीटा और फिर सिर पर चाकू से वार कर दिया।
चाकू से हमला
भागीरथपुरा (Bhagirathpura) के अनीश मल्होत्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपनी मौसी के लडक़े के साथ नंदानगर में भंडारे में शामिल होने के लिए जा रहा था। तभी डमरू उस्ताद चौराहा के पास अभिषेक पंडित और हर्ष ने रोका और गालियां देने लगे। विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। नन्दन नगर में रहने वाले शुभम परमार को पुरानी रंजिश के चलते संजू और पारस ने भी चाकू से वार कर दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved