img-fluid

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में चले चाकू

May 29, 2023

इंदौर, विजय मोदी। इंदौर (Indore) के खजराना थाना क्षेत्र (Khajrana police station area) के मदरसे के पीछे अशरफी कॉलोनी (Ashrafi Colony) में मामूली विवाद में चाक़ू चलने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, मकसूद आजाद पटेल (Maqsood Azad Patel) निवासी अशरफी नगर ने मोहम्मद सिद्दीक (Mohd Siddiq) को चाकू मारा है। मोहमद के पिता मो. शहजाद जोकि मिस्त्री का काम करते है उन्होंने बताया कि घर के बाहर बच्चे से पत्थर लगने को लेकर मकसूद का विवाद हुआ।


झगड़ा बच्चो से हुआ था इसी दौरान मो सिदिक़्क़ी की माँ से भी झूमा झटकी व गाली गलौच की। इस दौरान मो सिद्दीकी आया उससे कहा सुनी के बाद उसपर चाकू से हमला कर दिया, पीठ पर दो चाक़ू से वार किए गए है। घायल अवस्था मे पीड़ित को खजराना थाना लेकर आए। जहां थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने तत्काल थाने पर खड़ी 108 के EMT पायलट से पीड़ित का उपचार करवाया। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई, फिलहाल मुजरिम फरार है, जिसकी तलाश थाना खजराना पुलिस कर रही हैं।

Share:

हिन्दी पत्रकारिता दिवसः लोगों का भरोसा जिंदा है

Tue May 30 , 2023
– योगेश कुमार गोयल भारत-चीन लड़ाई हो या भारत-पाकिस्तान युद्ध या फिर कोरोना से जंग का कठिन दौर, प्रेस ने प्रत्येक ऐसे विकट अवसर पर अपनी महत्ता सिद्ध की है। कहना गलत नहीं होगा कि इसमें हिन्दी पत्रकारिता का स्थान सर्वोपरि है। चाहे हिन्दीभाषी टीवी चैनलों की बात हो या हिन्दी के समाचार पत्र और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved