उज्जैन। महाकाल लोक की पार्किंग में कल शाम दो ऑटो चालक सवारी बैठाने की बात को लेकर आपस में झगड़ लिए। इस दौरान एक ऑटो चालक ने दूसरे पर चाकू से सात वार किए और उसे घायल कर दिया। अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है। महाकाल लोक पार्किंग में पुलिस चौकी नहीं होने से अक्सर इस तरह की वारदातें हो रही हैं।
पार्किंग असामाजिक तत्वों के कब्जे में, चौकी बनना जरुरी
उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक पार्किंग में आसपास के अपराधियों ने डेरा जमा रखा है और यहाँॅ अवैध वसूली का धंधा जमा रखा है। वाहन खड़े करने वाले श्रद्धालु हो या अन्य वाहन चालक गुंडों द्वारा उन्हें धमकाकर रुपयों की मांग की जाती है। पिछले दिनों भी रतलाम के श्रद्धालु से तीन बदमाशों ने 2 हजार रुपए की मांग करते हुए विवाद कर मारपीट की थी, इसके पहले इंदौर निवासी माँ-बेटे के साथ भी चार बदमाशों ने मारपीट की थी। महाकाल लोक बनने के बाद यहाँ पर थाना बनाने का प्रस्ताव बनाया गया था लेकिन अब तक थाना तो क्या यहां पुलिस चौकी भी स्थापित नहीं हो पाई है जिसके कारण यहाँ हर दिन अराजकता का माहौल बना रहता है और अपराधी यहाँ खुलेरूप से लोगों को रंगदारी दिखाते हैं। अब तक यहां 10 से अधिक वारदातें हो चुकी हैं और पुलिस अधिकारियों को यहाँ तत्काल पुलिस चौकी स्थापित कर पुलिस बल लगाना चाहिए।
आज से महाकाल क्षेत्र में चैकिंग अभियान
कल शाम हुई चाकूबाजी की घटना के बाद आज सुबह एसपी प्रदीप शर्मा ने निर्देश दिए कि शहर के सभी ऑटो चालकों के अपराधिक रिकार्ड और दस्तावेज जांचें जाएं। कई ऑटो रिक्शा चालक अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और हथियार लेकर घूमते हैं। इसके अलावा शहर में भी आज से ऑटो रिक्शा चालकों की तलाशी ली जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved