इंदौर। कावडिय़ों (Kavadis) को कार (Cars) से लेकर जा रहा युवक (Youths) परिचित युवकों के हो रहे विवाद (Disputes) में समझौता करवाने पहुंचा, जहां सामने वाले पक्ष ने उस पर चाकू (Knife) से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस (Police) ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
कावड़ उठाने वाले बच्चों को अपनी कार से भूरी टेकरी (Brown Tekri) छोडऩे जा रहे शुभम वर्मा पर चाकू से हमला किया गया। शुभम ने बताया कि कल वह बच्चों को कावड़ यात्रा में छोडऩे के लिए भूरी टेकरी जा रहा था, तभी संचार नगर में अंकित, दीपक और सूरज के हो रहे विवाद में तीनों ने उसे फोन कर बताया कि उन्हें अज्ञात लोगों ने घेर लिया है और उनके साथ जमकर मारपीट की जा रही है। फोन सुनकर मौके पर समझौता करवाने पहुंचे शुभम को दूसरे पक्ष को लोगों ने घेर लिया और उसके साथ भी मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान किसी ने भीड़ में से शुभम को पेट में चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। अन्य राहगीर और उसके परिचित तुरंत उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved