img-fluid

कनाडा में कई स्‍थानों पर चाकू से हमला, 10 लोगों की मौत, 15 अन्‍य घायल

September 05, 2022

नई दिल्ली. कनाडा (Canada) से दिल को दहला देने वाली खबर आ रही है. कनाडा के सस्कैचवन प्रांत(Saskatchewan Province) में अलग-अलग स्थानों पर चाकू से हमला कर 10 लोगों की हत्या कर दी गई है जबकि 15 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. हमलावर फरार(the assailant absconded) है. रॉयल कनाडियन माउंटेन पुलिस (आरसीएमपी) ने खतरनाक व्यक्तियों के लिए अलर्ट जारी किया है. सस्कैचवन प्रांत के जेम्स स्मिथ क्री नेशन और वेलडन में अलग-अलग जगहों पर हुई इस हैरअंगेज घटना के बाद आरसीएमपी ने पूरे राज्य में संदिग्ध व्यक्तियों के लिए अलर्ट जारी किया है. पुलिस का कहना है कि जेम्स स्मिथ क्री नेशन और सस्कैचवन के उत्तर-पूर्व में वेल्डन गांव में कई स्थानों पर छुरा घोंपने की घटना साामने आई है.



आरसीएमपी के मुताबिक संदिग्धों की पहचान डेमियन सैंडर्सन और माइल्स सैंडरसन के रूप में हुई है. इनकी तलाश के लिए पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि संदिग्धों (suspects) का मकसद क्या था. आरसीएमपी सस्कैचवन के सहायक आयुक्त रोंडा ब्लैकमोर ने कहा कि कुछ पीड़ितों को संदिग्धों द्वारा लक्षित निशाना बनाया गया था, लेकिन अन्य लोगों पर आचानक से हमला किया गया था. इसलिए इसके पीछे के मकसद का फिलहाल पता नहीं लग सका है. ब्लैकमोर ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है, वह भयावह है.

ब्लैकमोर ने यह भी बताया कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने कहा, “हम हमलावरों को पकड़ने के लिए अपने पूरे सूत्र से व्यापक तलाशी अभियान से चला रहे हैं.” आरसीएमपी का कहना है कि उन्हें पता चला है कि दोनों संदिग्ध रेजिना के आर्कोला एवेन्यू में सफर कर रहा हो सकते हैं. रेगिना पुलिस का कहना है कि करीब 11.20 बजे दोनों संदिग्धों को देखा गया है. पुलिस का कहना है कि चूंकि संदिग्ध फरार है, इसलिए हमने मेनीटोबा और अल्बर्टा प्रांत में भी अलर्ट जारी किया है. पुलिस का कहना है कि संभवतः संदिग्ध सस्कैचवन के नंबर प्लेट वाले निसान रॉग कार में सवार थे. उनका कहना है कि संदिग्धों के पास अब भी गाड़ी तक पहुंच हो सकती है. इसलिए अन्य राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है.

Share:

एक बार फिर फिसली राहुल गांधी की जुबान, 40 रुपए लीटर बताया आटे का भाव, जमकर हो रहे ट्रोल

Mon Sep 5 , 2022
नई दिल्‍ली। कांग्रेस (Cogress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी (Inflation, unemployment and GST) के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार (Narendra Modi and central government) पर जमकर हमला बोला। वह यहां कांग्रेस द्वारा आयोजित हल्ला बोल रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved