जबलपुर। कुंडम तालाब के समीप बीती रात विसर्जन क ेपूर्व डीजे बंद करने से नाराज तीन तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने समिति सदस्य से विवाद करते हुए चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। उक्त वारदात से विसर्जन स्थल पर भगदड़ मच गई। वहीं घायल को उपचार के लिये शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जबलपुर रिफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने बताया कि तालाब मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय इंद्रकुमार कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह दुर्गा विसर्जन के लिये प्रतिमा लेेकर गये थे। रात्रि करीब 11 बजे विसर्जन स्थल पर उसका चचेरा बड़ा भाई गोपाल उर्फ गोपी कुशवाहा डीजे में नाच रहा था और वह व अन्य समिति के सदस्य आरती के लिये खड़े थे।
उसी समय ग्राम सदाफल निवासी शिवा ठाकुर व अंशुल विश्वकर्मा, मोहित सोनी आये और कहने लगे कि डीजे बजने दो हमें डांस करना है। उसके भाई गोपाल ने कहा कि आरती हो जाने दो फिर सभी लोग खूब नाचेंगे। इसी बात पर तीनों उसके भाई गोपाल से विवाद करने लगे। अंशुल व मोहित ने उसके भाई को पकड़ लिया और शिवा ठाकुर ने चाकू से हमला कर उसके दाहिने तरफ पसली में चोट पहुंचा दी। वह व अन्य लोग खून से लथपथ गोपाल को शासकीय अस्पताल लेकर गये, जहां से उसे जबलपुर रिफर कर दिया गया है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 307 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved