• img-fluid

    आटा गूंथना लगता है आफत का काम? ये हैं सस्ते और सबसे अच्छे Automatic Aata maker

  • June 29, 2022

    नई दिल्ली। अमेजन पर ऑटोमेटिक Atta Maker कम कीमत में मिल रहा है, इसमें किसी भी तरह का आटा गूंधना एकदम आसान है, आपको बस डिटेचेबल बॉक्स में इंग्रीडियेंट डालने हैं उसके बाद प्री सेट मेन्यू सेलेक्ट करना है और एक बटन दबाने के बाद हर तरह का आटा तैयार हो जाता है। इन Automatic Aata maker पर Amazon दे रहा है शानदार डिस्काउंट जिसके चलते कम कीमत में आप भी इसे आसानी से खऱीद सकते है, साथ ही साथ Amazon इन प्रोडक्ट पर फाइनेंस की सुविधा भी दे रहा है।


    अगर आप भी आटा लगाने के लिये एमेजॉन से ये ऑटोमेटिक आटा मेकर खरीदना चाहते हैं तो पहले इसकी खूबियों के बारे में पढ़ लिजिए, ये टिल्ट हेड वाला स्टैंड मिक्सर आटा गूंधने के लिए, किसी भी तरह का Dough तैयार करने के लिए है, इससे कुकीज, ब्रेड या कप केक किसी भी तरह का Dough तैयार कर सकते हैं। इसमें 5 लीटर का मिक्सिंग बाउल है और इसकी मोटर में 8 स्पीड मोड हैं।

    ये आटा मेकर Amazon के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट में से एक है, इस ब्रेड मेकर के सबसे ज्यादा 2,500 रिव्यू हैं और 4 स्टार रेटिंग है। इस ब्रेड मेकर की कीमत बहेद ही कम है, इसमें रोटी, पूरी, पिज्जा या किसी भी डिश के लिये आसानी से आटा गूंथ सकते हैं। ये टू इन वन प्रोडक्ट है जिसमें आप ब्रेड भी बना सकते हैं और आटा भी गूंथ सकते हैं इसमें डिटेचेबल मिक्सिंग बॉउल हैं जिनको काम के बाद आसानी से साफ कर सकते हैं।

    Share:

    Covid-19: बढ़ते मामलों के बीच केन्द्र की राज्यों को हिदायत, सार्वजनिक आयोजनों को लेकर चेताया

    Wed Jun 29 , 2022
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) ने राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों (States and Union Territories) से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सार्वजनिक आयोजनों में हिस्सा लेने और तीर्थयात्रा पर जाने वाले लोगों में कोविड-19 संक्रमण (covid-19 infection) से मिलते-जुलते लक्षण न मौजूद हों तथा उन्होंने संभवत: पूर्ण टीकाकरण (vaccination) करवा रखा हो. राज्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved