नई दिल्ली । कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष (President of the Central Election Authority of Congress) मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए (For the post of Congress President) केएन त्रिपाठी का नामांकन (KN Tripathi’s Nomination) खारिज कर दिया गया (Rejected) । मिस्त्री ने कहा शनिवार (1 अक्टूबर, 2022) को मीडिया बात करते हुए कहा कि कल (शुक्रवार, 30 सितंबर) हमें 20 फॉर्म मिले थे और वो फॉर्म सही है कि नहीं उसकी जांच आज हमने की थी। 20 में से 4 फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं।
मिस्त्री ने कहा केएन त्रिपाठी के फॉर्म को खारिज कर दिया गया, क्योंकि यह निर्धारित मानदंडों को पूरा नहीं करते थे, हस्ताक्षर से संबंधित मुद्दे थे। मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हमारे दो उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे। उम्मीदवार नामांकन वापसी 8 अक्टूबर तक कर सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को मतों की गिनती के बाद उसी दिन परिणाम को घोषित कर दिया जाएगा।
मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने शुक्रवार (30 सितंबर, 2022) को नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह फैसला ‘एक नेता एक पद’ के नियम को ध्यान में रखते हुए लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved