img-fluid

क्लॉस श्वाब ने विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष पद व न्यासी बोर्ड से दिया इस्तीफा, यह है कारण

  • April 21, 2025

    नई दिल्ली। विश्व आर्थिक मंच ने सोमवार को बताया कि उसके संस्थापक क्लॉस श्वाब ने तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष और न्यासी बोर्ड के सदस्य के पद से हट गए हैं। श्वाब जिनेवा स्थित संगठन के पर्याय माने जाते हैं। इसकी स्थापना 55 वर्ष पहले हुई थी और तब से वे इसके प्रमुख हैं। श्वाब ने बोर्ड को बताया, “मेरी हालिया घोषणा के बाद, औरे मेरे 88वें वर्ष में प्रवेश करते हुए, मैंने अध्यक्ष पद व न्यासी बोर्ड के सदस्य के पद से तत्काल प्रभाव से हटने का फैसला लिया है।” रविवार को एक असाधारण बोर्ड बैठक में, बोर्ड ने श्वाब के इस्तीफे पर चर्चा की और सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पीटर ब्रेबेक-लेटमैथ को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया।


    विश्व आर्थिक मंच ने एक बयान में कहा कि भावी अध्यक्ष के चयन के लिए एक खोज समिति भी गठित की गई है। डब्ल्यूईएफ, जो स्वयं को सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिए बना एक अंतरराष्ट्रीय संगठन बताता है, हर वर्ष दावोस में अपनी प्रमुख वार्षिक बैठक आयोजित करता है। इसमें भारत सहित दुनिया भर के शीर्ष सरकारी और व्यापारिक जगत के दिग्गज भाग लेते हैं। दावोस में होने वाली बैठक के दौरान सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के दिग्गजों के अलावा शिक्षा, संस्कृति और नागरिक समाज से जुड़े लोगों का सबसे बड़ा जुटान होता है। डब्ल्यूईएफ ने सेवानिवृत्त अध्यक्ष और संस्थापक की उत्कृष्ट उपलब्धियों को स्वीकार किया है।

    Share:

    पत्थरबाजी के बाद बदले गए गुना SP, मोहन यादव सरकार ने अब इस IPS अधिकारी को दी जिम्मेदारी

    Mon Apr 21 , 2025
    गुना: हनुमान जयंती के मौके पर गुना जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में हुए सांप्रदायिक तनाव और पत्थरबाजी के विवाद के बाद सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसके तहत गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. उनकी जगह 2017 बैच के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी अंकित सोनी को गुना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved