नई दिल्ली. सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Actress Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल के सीक्रेट अफेयर से पर्दा हट चुका है. दोनों स्टार्स ने अपने रिलेशनशिप पर काफी समय तक चुप्पी साधे रखी थी पर अब दुनिया के सामने आथिया के लिए केएल राहुल का इजहार-ए-मोहब्बत सामने आ चुका है. बुधवार को फिल्म तड़प के प्रीमियर पर दोनों पहली बार मीडिया के सामने साथ नजर आए. आथिया और केएल राहुल(KL Rahul) को एक साथ स्टेज पर देख उनकी तस्वीरें लेने के लिए लाइन लग गई थी.
अथिया के बर्थडे पर केएल राहुल ने ऑफिशियल किया रिलेशन
हाल ही में 5 नवंबर को अथिया के बर्थडे पर केएल राहुल ने अपने रिश्ते पर ऑफिशियल मुहर लगाई थी. उन्होंने अथिया के साथ क्यूट फोटो शेयर किया और हार्ट इमोजी के साथ लिखा ‘हैप्पी बर्थडे मेरी ❤️ @athiyashetty.’ उनके इस पोस्ट ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. लोगों ने केएल राहुल के इस पोस्ट पर अथिया को बर्थडे विश भी किया और कपल को बधाई भी थी.
जब इंग्लैंड में साथ नजर आए अथिया-केएल राहुल
अथिया और केएल राहुल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. जुलाई में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के समय अथिया भी केएल राहुल के साथ नजर आई थीं. रिपोर्ट्स थे कि केएल राहुल ने BCCI में सबमिट किए डॉक्यूमेंट्स में अथिया को अपना पार्टनर बताया है. वहीं सुनील शेट्टी से जब दोनों के रिलेशन पर पूछा गया तो उन्होंने इसपर जवाब तो नहीं दिया पर इनकार भी नहीं किया. और अब केएल राहुल और अथिया के रिलेशन के ओपन होने के बाद, लगता है सुनील को बेटी के रिश्ते से आपत्ती नहीं थी, बस वे सही समय का इंतजार कर रहे थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved