नई दिल्ली। टीम इंडिया (team india) के स्टार ओपनर केएल राहुल चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. 30 साल के राहुल ग्रोइन इंज्युरी(Rahul groin injury) से जूझ रहे हैं. वह इसका इलाज कराने के लिए जर्मनी गए हुए हैं. वहां से राहुल ने अपनी कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया (social media) के जरिए शेयर की हैं.
Count your blessings. 🙏 pic.twitter.com/2cIBvlvzar
— K L Rahul (@klrahul) June 20, 2022
‘ट्वीट देखकर अथिया राहुल को फोन करेगी’
एक यूजर ने लिखा, ‘इंज्युरी तो बहाना है… सुनील शेट्टी की बेटी (अथिया शेट्टी) को घुमाना है.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई अपनी इंज्युरी पर ध्यान दो. अन्य एक फैन ने लिखा- यह ट्वीट देखकर अथिया आपको फोन करेगी.
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे (England tour) पर एक टेस्ट, तीन वनडे एवं तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. अभी टेस्ट टीम घोषित हुई है, जो इंग्लैंड भी पहुंच गई है. चोट के कारण राहुल सातों मुकाबलों से बाहर हो गए हैं.
राहुल ने फरवरी में खेला था आखिरी मैच
केएल राहुल ने फरवरी के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी की थी. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने अबतक 43 टेस्ट, 42 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved