नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच जारी दूसरा टेस्ट मुकाबला 22 दिसंबर से शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम को पहली पारी में 227 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम की भी कुछ खास शुरूआत नहीं हुई है. टीम ने अपने शुरूआती तीन विकेट 72 रन पर ही गंवा दिए हैं. टीम को पहला झटका रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में लगा है. राहुल 45 गेंद में एक चौका की मदद से महज 10 रन बनाकर तैजुल इस्लाम का शिकार बने.
राहुल पर भड़के फैंस: बांग्लादेश दौरे पर राहुल के एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट जाने पर फैंस काफी नाराज हैं. इससे पहले वह सीरीज के पहले मुकाबले में भी कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए थे. पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.
पिछले 10 पारियों में नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में राहुल हुए नाकामयाब: अपनी उम्दा खेल के बदौलत राहुल भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम बन चूके हैं. लेकिन वह पिछले 10 पारियों में अपने नाम के अनुरूप बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं. जारी टेस्ट को छोड़कर बात करें उनकी पिछली 10 पारियों में प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने छह टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट मुकाबला खेला है.
इस बीच टी20 में उनके बल्ले से दो अर्द्धशतकों के बदौलत 128 रन निकले हैं. वहीं तीन वनडे मुकाबलों में एक अर्द्धशतक के बदौलत 95 और टेस्ट में 45 रन बनाए हैं. जो उनके नाम के अनरूप सही नहीं कहा जा सकता है.
राहुल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर: जारी टेस्ट मैच को छोड़कर राहुल ने भारतीय टीम के लिए 165 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 191 पारियों में 6627 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 2602, वनडे में 1760 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2265 रन दर्ज है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved