img-fluid

कोरोना से संक्रमित हुए KL राहुल, WI के खिलाफ T20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर

July 22, 2022

नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज (India’s star batsman) लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) गुरुवार को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव (positive in covid-19 test) पाए गए. अब उनका 29 जुलाई से तारौबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज (Five match T20 series) में खेलना संदिग्ध है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद राहुल के बारे में सूचना दी. केएल राहुल ने गुरुवार को बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘लेवल-3 कोच सर्टिफिकेशन कोर्स’ में भाग लेने आए उम्मीदवारों को संबोधित किया था.

राहुल का हाल में जर्मनी में हर्निया का ऑपरेशन हुआ था. उन्हें शुक्रवार से पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में आराम दिया गया था. गांगुली ने यह भी सूचित किया कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए जाने वाली भारतीय महिला टीम की एक सदस्य भी कोविड-19 पॉजिटिव थीं. उन्होंने हालांकि खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया।


केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद वे इलाज के लिए जर्मनी गए थे. इसी महीने वो वापस भारत लौटे. यहां आने पर राहुल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से भी गुजरे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

एशिया कप श्रीलंका की जगह यूएई में होगा
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसके अलावा बताया कि एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में कराया जाएगा जिसे पहले श्रीलंका में कराया जाना था. गांगुली ने बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा क्योंकि यही ऐसी जगह है जहां बारिश नहीं हो रही होगी.’’

श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एससीसी) को सूचित किया था कि देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के चलते बोर्ड एशिया कप टी20 के आगामी चरण की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं होगा. श्रीलंका क्रिकेट ने मौजूदा संकट के कारण हाल में लंका प्रीमियर लीग के तीसरे चरण को भी स्थगित कर दिया था. एशिया कप (टी20) का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक कराया जाएगा।

Share:

इस राखी के त्यौहार पर भाई की आरती के लिए लीजिए डेकोरेटिव थाली

Fri Jul 22 , 2022
नई दिल्ली। राखी का त्यौहार आने वाला है, इसे लेकर भाई-बहन के बीच खासा उत्साह होता है। बहने आपने भाई के लिए इस दिन विशेष रुप से राखी और आरती की थाली सजाती है, आज हम आपको ऐसी ही शानदारी थालियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप चौंक जाएंगे। जी हां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved