नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है और यहां उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से सेंचूरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने टीम के सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल टीम के उपकप्तान रहेंगे।
KL Rahul to don vice-captaincy hat for Test series against SA
Read @ANI Story | https://t.co/edywpAAfFH
#KLRahul pic.twitter.com/nAF34qufcd— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2021
भारतीय बोर्ड ने इससे पहले टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह उपकप्तान बनाया था लेकिन इसी हफ्ते सोमवार को बीसीसीआई ने रोहित के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी। रोहित की जगह पर गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को बतौर रिप्लेसमेंट स्क्वॉड में शामिल किया गया।
भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच तारीख मैदान
पहला टेस्ट 26-31 दिसंबर 2021 सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट 03-07 जनवरी 2022 जोहानिसबर्ग
तीसरा टेस्ट 11-15 जनवरी 2022 केपटाउन
भारतीय टेस्ट स्क्वॉड : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
स्टैंडबाय खिलाड़ी : नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अरजन नगवासवाला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved