नई दिल्ली। वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब भारतीय टीम (Indian team) को बांग्लादेश (Bangladesh ) दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. इसका पहला मैच आज चटगांव में भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) चोटिल होने के कारण पहले मैच से बाहर है.
ऐसे में उनकी जगह अब केएल राहुल (KL Rahul) कप्तानी संभाल रहे हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के सामने ओपनिंग जोड़ी की समस्या हो गई है. इसमें समस्या ये है कि राहुल के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका दिया जाए, या फिर बांग्लादेश में ही इंडिया-ए के लिए दो शतक लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को खिलाया जाए.
दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
ओपनिंग के बाद बैटिंग ऑर्डर में नंबर-3 की जिम्मेदारी उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ही संभालते नजर आएंगे. जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर मोर्चा संभालते दिखेंगे. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Allrounder Ravichandran Ashwin) के साथ अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं.
इस मैच में भारतीय टीम गेंदबाजी में दो ही तेज गेंदबाजों उमेश यादव और मोहम्मद सिराज के साथ उतर सकती है. इसका कारण है कि चटगांव की पिच के बैटिंग और स्पिन को मददगार साबित होने की संभावना ज्यादा है. ऐसे में अश्विन और अक्षर के अलावा तीसरे स्पिनर कुलदीप यादव हो सकते हैं.
मैच के लिए भारत-बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया:
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल/अभिमन्यु, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश टीम:
हसन जॉय, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शरीफुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन.
टेस्ट मैच के लिए भारत-बांग्लादेश की स्क्वॉड
भारतीय टीम:
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.
बांग्लादेश टीम:
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, एबादत हसन, खालिद अहमद, लिटन दास, हसन जॉय, मेहदी हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नजमुल शंतो, नुरुल हसन, रहमान रजा, शरीफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, यासिर अली, जाकिर हसन.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved